
लोकेश राहुल के साथ बल्लेबाजी करने के लिए आते हुए पार्थिव पटेल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
150 से अधिक ओवर तक की विकेटकीपिंग
इसके तुरंत बाद भारतीय पारी की शुरुआत की
मैच के तीसरे दिन अर्धशतक बनाकर आउट हुए पार्थिव
चेन्नई टेस्ट में पहले बैटिंग को उतरी इंग्लैंड टीम की पारी बेहद लंबी खिंच गई. इंग्लैंड की पारी मैच के दूसरे दिन 157.2 ओवर्स के बाद 477 रन पर समाप्त हुई. क्रिकेट में सबसे ज्यादा थकाने वाला काम विकेटकीपर का ही होता है. दूसरे फील्डर तो इस दौरान कुछ रिलेक्स करने की स्थिति में होते हैं लेकिन विकेटकीपर को हर गेंद पर बारीक नजर जमाकर रखनी होती है. किसी भी गेंद पर कोई कैच या स्टंपिंग मिस होते ही मानो उसकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है.
बतौर विकेटकीपर अपनी इस जिम्मेदारी को टीम इंडिया के 'छुटके' खिलाड़ी ने बखूबी निभाया. उन्होंने 157.2 ओवर तक विकेट के पीछे अपना काम पूरी चौकसी से किया और मुरली विजय के चोटिल होने के कारण लोकेश राहुल के साथ बल्लेबाजी की भी शुरुआत की. विकेटकीपिंग के थका देने वाले अनुभव के बाद यह वाकई प्रशंसा के लायक काम था. मैच के दूसरे दिन पार्थिव 28 रन बनाकर नाबाद थे और टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 60 रन था.
मैच के तीसरे दिन, आज पार्थिव ने न केवल अर्धशतक जमाया बल्कि सीरीज में पहली बार टीम इंडिया के लिए शतकीय साझेदारी भी की. पार्थिव ने लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 152 रन जोड़े. ओपनिंग पार्टनरशिप हाल के समय में टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय रही है और 31 पारी के बाद भारत की ओर से टेस्ट में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है. तीसरे दिन लंच के कुछ देर पहले पार्थिव 71 रन बनाकर आउट हुए. आकर्षक पारी में उन्होंने 112 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत Vs इंग्लैंड, INDvsENG, India Vs England, Parthiv Patel, Wicketkeeper Batsman, अर्धशतक, Half Century, पार्थिव पटेल, विकेटकीपर बल्लेबाज