नई दिल्ली:
पुणे वनडे में भारत की जीत में विराट कोहली (122 रन) के साथ-साथ केदार जाधव (120 रन) ने भी अहम भूमिका निभाई. एक तरह से कहा जाए तो केदार जाधव की पारी करिश्माई रही. केदार ने महज 76 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 120 रन की धुआंधार पारी खेली.
भारत के लिए पांचवां सबसे तेज शतक
केदार यादव ने भारत के लिए पांचवां सबसे तेज शतक लगाया. जाधव को उनकी शानदार पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. महाराष्ट्र का यह बल्लेबाज पहली बार तब चर्चा में आया था जब आईपीएल में उसने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सीजन 2008-09 में 29 गेंदों में 50 रन की पारी खेली थी.
रणजी में भी कमाल दिखा चुके हैं केदार
रणजी में भी केदार कमाल दिखा चुके हैं. 2013-14 के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 1223 रन बनाए थे जिसमें 6 शतक शामिल थे. इसके बाद उन्हें जून 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जगह दी गई लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. जाधव ने वनडे में 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था.
आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर जाधव को जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे टूर में शामिल किया गया जहां उन्होंने शानदार शतक (87 गेंदों में 105 रन) भी जड़ा था. जाधव ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 13 वनडे खेले हैं, जिनमें 59.33 के औसत से 300 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 120 रन है जो आज उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है.
ट्वेंटी-20 में आक्रामक अंदाज
केदार जाधव ने शॉर्ट फॉर्मेट में भी तेज से रन बनाने के लिए मशहूर हैं. जून 2016 में जिम्बाब्वे टूर में उन्होंने तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में 42 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. जाधव ने इस पारी में 7 चौके और 1 छ्क्का भी लगाया था. मजेदार बात यह है कि जाधव ने ये अर्धशतक पांचवें नंबर पर खेलते हुए लगाया था. जाधव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5 टी-20 मैचों में भाग लिया, जिनमें उनके बल्ले से 91 रन निकले हैं और उनका औसत 22.75 रहा है.
घरेलू क्रिकेट में लगा चुके हैं तिहरा शतक
केदार जाधव का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 74 फर्स्ट क्लास मैचों में 4945 रन बनाए हैं, जिनमें औसत 46.21 का है. उनका बेस्ट स्कोर 327 रन है. 13 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं.
भारत के लिए पांचवां सबसे तेज शतक
केदार यादव ने भारत के लिए पांचवां सबसे तेज शतक लगाया. जाधव को उनकी शानदार पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. महाराष्ट्र का यह बल्लेबाज पहली बार तब चर्चा में आया था जब आईपीएल में उसने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए सीजन 2008-09 में 29 गेंदों में 50 रन की पारी खेली थी.
रणजी में भी कमाल दिखा चुके हैं केदार
रणजी में भी केदार कमाल दिखा चुके हैं. 2013-14 के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 1223 रन बनाए थे जिसमें 6 शतक शामिल थे. इसके बाद उन्हें जून 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जगह दी गई लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. जाधव ने वनडे में 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था.
आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर जाधव को जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे टूर में शामिल किया गया जहां उन्होंने शानदार शतक (87 गेंदों में 105 रन) भी जड़ा था. जाधव ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 13 वनडे खेले हैं, जिनमें 59.33 के औसत से 300 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 120 रन है जो आज उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है.
ट्वेंटी-20 में आक्रामक अंदाज
केदार जाधव ने शॉर्ट फॉर्मेट में भी तेज से रन बनाने के लिए मशहूर हैं. जून 2016 में जिम्बाब्वे टूर में उन्होंने तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में 42 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. जाधव ने इस पारी में 7 चौके और 1 छ्क्का भी लगाया था. मजेदार बात यह है कि जाधव ने ये अर्धशतक पांचवें नंबर पर खेलते हुए लगाया था. जाधव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5 टी-20 मैचों में भाग लिया, जिनमें उनके बल्ले से 91 रन निकले हैं और उनका औसत 22.75 रहा है.
घरेलू क्रिकेट में लगा चुके हैं तिहरा शतक
केदार जाधव का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 74 फर्स्ट क्लास मैचों में 4945 रन बनाए हैं, जिनमें औसत 46.21 का है. उनका बेस्ट स्कोर 327 रन है. 13 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केदार जाधव, केदार जाधव का शतक, पुणे वनडे में केदार जाधव का शतक, भारत बनाम इंग्लैंड एक दिवसीय मैच, Kedar Jadhav, Kedar Jadhav Ton, INDvsENG ODI Series, INDvsENG Pune ODI, Kedar Jadhav In Pune ODI