विशाखापट्टनम टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया उत्साह से भरी हुई है (फाइल फोटो)
मोहाली:
पिछले मैच में शानदार जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम कल से यहां शुरू हो रहे दूसरे मैच में भी इंग्लैंड को स्पिन के जाल में फसाने के इरादे से उतरेगी. दूसरे टेस्ट में 246 रन से जीत के बाद विराट कोहली और टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. कोहली को हालांकि टीम में बदलाव करना पड़ेगा क्योंकि विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा जांघ में चोट के कारण बाहर है जबकि पार्थिव पटेल आठ साल बाद पहला टेस्ट खेलेंगे.
पार्थिव ने जब आखिरी टेस्ट खेला था तब मौजूदा कोच अनिल कुंबले कप्तान थे और टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली शामिल थे. उस समय डीआरएस तकनीक नई आई थी और कई फैसले भारत के प्रतिकूल गए थे. पीसीए स्टेडियम की पिच किसी समय में तेज गेंदबाजों की ऐशगाह थी लेकिन फिर उनकी कब्रगाह बन गई. अब इसे टर्निंग पिच बनाया गया है. (पढ़ें, ब्रिटिश पत्रकार के सवाल पर विराट कोहली ने दिया यह व्यंग्य भरा जवाब..)
जहां तक कोहली का सवाल है तो ब्रिटिश मीडिया के एक हलके ने उन पर गेंद से छेड़खानी के आरोप लगाए हैं हालांकि वे इतने संजीदा नहीं है जितने फाफ डु प्लेसिस पर लगे आरोप हैं. ऐसे में कोहली भी डु प्लेसिस की तरह शतक जड़कर जवाब देना चाहेंगे. अब तक 337 रन बना चुके कोहली इंग्लैंड के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. इंग्लैंड को स्टुअर्ट ब्राड की कमी खलेगी जिसने विशाखापट्टनम में बेहतरीन गेंदबाजी की थी.
जफर अंसारी की पीठ में दर्द ने इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक की चिंतायें बढ़ा दी है. बेन डकेट को खराब फॉ र्म के कारण बाहर रहना होगा जिनकी जगह जोस बटलर लेंगे. भारत के लिये चेतेश्वर पुजारा ने दो टेस्ट में 262 रन बनाए हैं जिसमें लगातार दो शतक शामिल है. भारत ने दोनों टेस्ट में पहली पारी में 488 और 455 रन बनाये हैं लेकिन सामूहिक प्रयास से यह रन नहीं बने. मुरली विजय, पुजारा और कोहली ने शतक जमाए हैं. अजिंक्य रहाणे चार पारियों में सिर्फ 63 रन बना सके हैं.मेलबर्न क्रिकेट मैदान और लार्डस दोनों पर शतक जमाने वाले रहाणे जैसा क्रिकेटर लंबे समय तक खराब फॉर्म में नहीं रह सकता.
दूसरे टेस्ट में आननफानन में टीम में शामिल किये गए केएल राहुल ने एक नाकामी के बाद हमेशा उम्दा प्रदर्शन किया है.इस बार भी वह ऐसा ही करना चाहेंगे. भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है.आर अश्विन एक और रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं. वह अगर फिर पारी के पांच विकेट ले लेते हैं तो कपिल देव के 23 के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. अश्विन का यह 42वां टेस्ट है जबकि कपिल ने वह रिकॉर्ड 131 टेस्ट में बनाया था. इंग्लैंड के 32 विकेटों में से स्पिनरों ने 24 विकेट लिये जिनमें से 11 अश्विन , छह रविंद्र जडेजा और चार जयंत यादव ने लिए.
मोहम्मद शमी ने नई और पुरानी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने भले ही पांच विकेट लिए लेकिन एलेस्टेयर कुक को उसने जिस गेंद पर आउट किया, वह सीरीज की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी.उमेश यादव ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी से टीम प्रबंधन को स्विंग गेंदबाजी का एक और विकल्प मिला है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है.हसीब हमीद को इस दौरे की खोज कहा जा सकता है.बेन स्टोक्स (233), जो रूट (206) और कुक (207) एक-एक शतक बना चुके हैं. इंग्लैंड टीम के आदिल रशीद को सर्वाधिक 13 विकेट मिले हैं लेकिन वह कई बार महंगे साबित हुए.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा.
इंग्लैंड : एलेस्टेयर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जानी बेयरस्टा, बेन डकेट, आदिल रशीद, जैक बाल, गैरी बालांस, जोस बटलर, स्टीव फिन, क्रिस वोक्स, जिम्मी एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, जेरेथ बेट्टी, मोईन अली, जफर अंसारी.
मैच का समय : सुबह 9. 30 से.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पार्थिव ने जब आखिरी टेस्ट खेला था तब मौजूदा कोच अनिल कुंबले कप्तान थे और टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली शामिल थे. उस समय डीआरएस तकनीक नई आई थी और कई फैसले भारत के प्रतिकूल गए थे. पीसीए स्टेडियम की पिच किसी समय में तेज गेंदबाजों की ऐशगाह थी लेकिन फिर उनकी कब्रगाह बन गई. अब इसे टर्निंग पिच बनाया गया है. (पढ़ें, ब्रिटिश पत्रकार के सवाल पर विराट कोहली ने दिया यह व्यंग्य भरा जवाब..)
जहां तक कोहली का सवाल है तो ब्रिटिश मीडिया के एक हलके ने उन पर गेंद से छेड़खानी के आरोप लगाए हैं हालांकि वे इतने संजीदा नहीं है जितने फाफ डु प्लेसिस पर लगे आरोप हैं. ऐसे में कोहली भी डु प्लेसिस की तरह शतक जड़कर जवाब देना चाहेंगे. अब तक 337 रन बना चुके कोहली इंग्लैंड के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. इंग्लैंड को स्टुअर्ट ब्राड की कमी खलेगी जिसने विशाखापट्टनम में बेहतरीन गेंदबाजी की थी.
जफर अंसारी की पीठ में दर्द ने इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक की चिंतायें बढ़ा दी है. बेन डकेट को खराब फॉ र्म के कारण बाहर रहना होगा जिनकी जगह जोस बटलर लेंगे. भारत के लिये चेतेश्वर पुजारा ने दो टेस्ट में 262 रन बनाए हैं जिसमें लगातार दो शतक शामिल है. भारत ने दोनों टेस्ट में पहली पारी में 488 और 455 रन बनाये हैं लेकिन सामूहिक प्रयास से यह रन नहीं बने. मुरली विजय, पुजारा और कोहली ने शतक जमाए हैं. अजिंक्य रहाणे चार पारियों में सिर्फ 63 रन बना सके हैं.मेलबर्न क्रिकेट मैदान और लार्डस दोनों पर शतक जमाने वाले रहाणे जैसा क्रिकेटर लंबे समय तक खराब फॉर्म में नहीं रह सकता.
दूसरे टेस्ट में आननफानन में टीम में शामिल किये गए केएल राहुल ने एक नाकामी के बाद हमेशा उम्दा प्रदर्शन किया है.इस बार भी वह ऐसा ही करना चाहेंगे. भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है.आर अश्विन एक और रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं. वह अगर फिर पारी के पांच विकेट ले लेते हैं तो कपिल देव के 23 के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. अश्विन का यह 42वां टेस्ट है जबकि कपिल ने वह रिकॉर्ड 131 टेस्ट में बनाया था. इंग्लैंड के 32 विकेटों में से स्पिनरों ने 24 विकेट लिये जिनमें से 11 अश्विन , छह रविंद्र जडेजा और चार जयंत यादव ने लिए.
मोहम्मद शमी ने नई और पुरानी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने भले ही पांच विकेट लिए लेकिन एलेस्टेयर कुक को उसने जिस गेंद पर आउट किया, वह सीरीज की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी.उमेश यादव ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी से टीम प्रबंधन को स्विंग गेंदबाजी का एक और विकल्प मिला है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है.हसीब हमीद को इस दौरे की खोज कहा जा सकता है.बेन स्टोक्स (233), जो रूट (206) और कुक (207) एक-एक शतक बना चुके हैं. इंग्लैंड टीम के आदिल रशीद को सर्वाधिक 13 विकेट मिले हैं लेकिन वह कई बार महंगे साबित हुए.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा.
इंग्लैंड : एलेस्टेयर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जानी बेयरस्टा, बेन डकेट, आदिल रशीद, जैक बाल, गैरी बालांस, जोस बटलर, स्टीव फिन, क्रिस वोक्स, जिम्मी एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, जेरेथ बेट्टी, मोईन अली, जफर अंसारी.
मैच का समय : सुबह 9. 30 से.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत Vs इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट, मोहाली, टीम इंडिया, विराट कोहली, स्पिन, टर्निंग ट्रैक, INDvsENG, Third Test, Mohali, Team India, Virat Kohli, Spin, Turning Track