विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

INDvsBAN: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को बुरी तरह हराया, अब नजर ऑस्‍ट्रेलिया के रिकॉर्ड पर

INDvsBAN: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को बुरी तरह हराया, अब नजर ऑस्‍ट्रेलिया के रिकॉर्ड पर
कोहली की कप्‍तानी में टीम इंडिया 19 मैच से अपराजेय है (फाइल फोटो)
कप्‍तान और बल्‍लेबाज के रूप में विराट कोहली इन समय लगभग हर रोज रिकॉर्ड रच रहे हैं. विराट की कप्‍तानी ने हैदराबाद टेस्‍ट में आज बांग्‍लादेश को 208 रन से पराजित कर एक मैच की सीरीज अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने विराट की कप्‍तानी में लगातार 19 टेस्‍ट में अजेय रहने का रिकॉर्ड स्‍थापित किया. विराट ने इस मामले में सुनील गावस्‍कर के 18 टेस्‍ट में अजेय रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. सनी ने बतौर कप्‍तान इन 18 टेस्‍ट मैचों में से छह में जीत हासिल की थी जबकि शेष मैच ड्रॉ रहे थे. कोहली का आज का रिकॉर्ड इस मामले में भी अहम है कि उनकी कप्‍तानी में टीम इंडिया ने 19 में से 15 टेस्‍ट में जीत हासिल की है जबकि इस दौरान चार टेस्‍ट ड्रॉ रहे. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया को आखिरी बार, पिछले वर्ष अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में हार मिली थी.

कोहली ने सुनील गावस्‍कर के रिकॉर्ड को तो पीछे छोड़ दिया अब उनकी अगली नजर अजेय रहने के ऑस्‍ट्रेलिया के रिकॉर्ड पर टिकी है. ऑस्‍ट्रेलिया ने सितंबर 2005 से जनवरी 2008 के बीच लगातार 22 टेस्‍ट में अजेय रहने का रिकॉर्ड बनाया था जबकि मार्च 1946 से फरवरी 1951 के बीच वह लगातार 25 टेस्‍ट में अपराजेय रही थी. मजे की बात है कि टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज घरेलू मैदान पर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलनी है. यदि चार टेस्‍ट की सीरीज वह 4-0 के ही अंतर से जीतने में सफल रही तो ऑस्‍ट्रेलिया के 22 टेस्‍ट के रिकॉर्ड को पछाड़ देगी. लगातार सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट में अजेय रहने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के नाम पर है जो जनवरी1982से दिसंबर 1984 तक 27 मैचों (17 जीत और 10 मैच ड्रॉ) में अजेय रही थी. दूसरे स्‍थान पर इंग्‍लैंड की टीम है जिसने जून 1968 से अगस्‍त 1971 के बीच 26 टेस्‍ट (9 जीत, 17 ड्रॉ) में अपराजेय रहने का रिकॉर्ड बनाया था.

टीम इंडिया की यह लगातार छठी सीरीज जीत
टीम इंडिया की यह लगातार छठी सीरीज जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2015 में श्रीलंका को 2-1 से, दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से, वेस्‍टइंडीज को 2-0, न्‍यूजीलैंड को 3-0 से और इंग्‍लैंड को 4-0 से हराया था. यह टीम का लगातार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है. इससे पहले टीम ने अक्‍टूबर 2008 से जनवरी 2010 के बीच पांच सीरीज जीती थीं.

वर्ष 2016 में टीम इंडिया ने खेले 12 टेस्‍ट
टीम इंडिया ने वर्ष 2016  में 12 टेस्‍ट खेले और इनमें से किसी में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा. इससे पहले टीम ने 1955 और 1986 में कोई मैच हारे बिना नौ-नौ टेस्‍ट खेले थे. इन 12 टेस्‍ट में टीम इंडिया ने 9 टेस्‍ट में जीत हासिल की. किसी साल में जीत के लिहाज से यह संख्‍या सर्वाधिक है, इससे पहले टीम ने वर्ष 2010 में आठ टेस्‍ट जीते थे. किसी एक साल में 9 टेस्‍ट जीतने वाले विराट कोहली एशिया के अकेले कप्‍तान हैं. उनसे पहले सनथ जयसूर्या की कप्‍तानी में श्रीलंका ने 2010 में आठ टेस्‍ट में जीत दर्ज की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsबांग्‍लादेश, हैदराबाद टेस्‍ट, टीम इंडिया, विराट कोहली, कप्‍तान, INDvsBAN, Hyderabad Test, Team India, Virat Kohli, Captain, रिकॉर्ड, Record
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com