विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2012

भारत-पाक सेमीफाइनल फिक्स नहीं था : गांगुली

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल के फिक्स होने के आरोपों को खिलाड़ियों और इस खेल से जुड़े लोगों ने बकवास करार दिया और यहां तक इस ताजा विवाद के कारण चर्चा में आई बॉलीवुड अभिनेत्री ने भी यह रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले ब्रिटिश समाचार पत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने लंदन के समाचार पत्र संडे टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट को खास तवज्जो नहीं दी। गांगुली ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि उन्हें कैसे जानकारी मिली लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगा कि भारत विश्व चैंपियन है और कोई भी हमसे यह श्रेय वापस नहीं ले सकता।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में खेला गया सेमीफाइनल मैच फिक्स था। समाचार पत्र ने दिल्ली के एक सट्टेबाज का स्टिंग ऑपरेशन किया है जिसने दावा किया है कि भारतीय सट्टेबाज इंग्लैंड के काउंटी मैचों और अंतरराष्ट्रीय मैचों की फिक्सिंग करते हैं और वे विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को फांसने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री का इस्तेमाल करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com