विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2017

INDvsSL 2nd Test: टीम इंडिया के विशाल स्‍कोर के बोझ तले दबा श्रीलंका, दो विकेट गिरे

चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्‍य रहाणे के शतकीय पारियों के बाद निचले क्रम के बल्‍लेबाजों के महत्‍वपूर्ण योगदान की बदौलत भारतीय टीम यहां दूसरे टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन 622 रन के विशाल स्‍कोर तक पहुंचने में कामयाब हो गई.

INDvsSL 2nd Test: टीम इंडिया के विशाल स्‍कोर के बोझ तले दबा श्रीलंका, दो विकेट गिरे
रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका की पारी को शुरुआती झटके दिए हैं (फाइल फोटो)
कोलंबो: चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्‍य रहाणे के शतकीय पारियों के बाद निचले क्रम के बल्‍लेबाजों के महत्‍वपूर्ण योगदान की बदौलत भारतीय टीम यहां दूसरे टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन 622 रन के विशाल स्‍कोर तक पहुंचने में कामयाब हो गई. चायकाल के बाद भारत ने अपनी पारी  158 ओवर में 9 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की. रवींद्र जडेजा 70 और उमेश यादव 8 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम के इस स्‍कोर में लगभग सभी खिलाड़ि‍यों ने अहम योगदान दिया. पुजारा के 133 और रहाणे के 132 रन पर आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इससे पहले, मैच के शुरुआती दिन लोकेश राहुल ने भी 57 रन की पारी खेली थी. दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय श्रीलंका का स्‍कोर दो विकेट पर 50 रन है. कुसल मेंडिस 16 और कप्‍तान दिनेश चंदीमल 8 रन पर नाबाद हैं. उपुल थरंगा और दिमुथ करुणारत्‍ने आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं.

पारी के दूसरे ही ओवर में श्रीलंका टीम को पहला झटका लग गया. उपुल थरंगा (0) आउट होने वाले बल्‍लेबाज रहे जिन्‍हें रविचंद्रन अश्विन ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया. कप्‍तान विराट कोहली ने पहला ओवर मो. शमी से कराने के बाद दूसरे ही ओवर में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आक्रमण पर लगा दिया था. श्रीलंका टीम का दूसरा विकेट दिमुथ करुणारत्‍ने (25 रन, 45 गेंद, दो चौके) के रूप में गिरा. करुणारत्‍ने को अश्विन ने स्लिप में अजिंक्‍य रहाणे के हाथों कैच कराया. दूसरा विकेट 33 रन के स्‍कोर पर गिरा.इसके बाद मेंडिस और चंदीमल ने नाबाद रहते हुए खेल समाप्ति तक श्रीलंका का स्‍कोर 50 रन तक पहुंचा दिया.

श्रीलंका के विकेटों का पतन : 0-1 ( थरंगा, 1.6), 33-2 ( करुणारत्‍ने, 13.4)

लंच के पहले आउट हुए पुजारा और रहाणे
मैच के दूसरे दिन भारत ने तीन विकेट पर 344 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन उसे जल्‍द ही चौथा झटका लग गया. दिन के दूसरे ही ओवर में करुणारत्‍ने यह सफलता लेकर आए जब उन्‍होंने चेतेश्‍वर पुजारा (133 रन, 232 गेंद, 11 चौके, एक छक्‍का) को एलबीडब्‍ल्‍यू कर दिया. टीवी अम्‍पायर ने रिप्‍ले देखने के बाद यह फैसला गेंदबाज के पक्ष में दिया. करुणारत्‍ने का यह पहला टेस्‍ट विकेट रहा. चौथा विकेट 350 के स्‍कोर पर गिरा. पुजारा और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 217 रन की साझेदारी हुई. नए बल्‍लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाए. उन्‍होंने हेराथ और इसके बाद करुणारत्‍ने के ओवर में चौका लगाया. श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज विकेट से कुछ टर्न तो हासिल कर रहे थे लेकिन उन्‍हें विकेट लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी. भारतीय टीम को पांचवां झटका अजिंक्‍य रहाणे (132 रन, 222 गेंद, 14 चौके) के रूप में गिरा जो कि स्पिनर पुष्‍पकुमार की गेंद को उड़ाने के प्रयास में विकेटकीपर डिकवेला द्वारा स्‍टंप किए गए. पांचवां विकेट 413 के स्‍कोर पर गिरा. रहाणे ने अश्विन के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. लंच के समय तक भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 442 रन बनाए थे.
 

दूसरे सेशन में टीम इंडिया के दो विकेट गिरे
लंच के फौरन बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने रंगना हेराथ की गेंद पर छक्‍का जड़ते हुए इस आंकड़े को छुआ. इसी पारी के दौरान अश्विन ने टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किए. उन्‍होंने इस दौरान 91 गेंदों का सामना करके पांच चौके और एक छक्‍का लगाया. भारत के 450 रन 121.4 ओवर में पूरे हुए. अर्धशतक बनाने के बाद अश्विन ज्‍यादा देर नहीं टिक पाए. 54 रन के निजी स्‍कोर पर (92 गेंद, पांच चौके, एक छक्‍का) वे रंगना हेराथ की गेंद पर चकमा खा गए और बोल्‍ड हो गए. भारत का छठा विकेट 451 रन के स्‍कोर पर गिरा. आज किस्‍मत भी श्रीलंका टीम के साथ नहीं दिखाई दी. कई बार उसके गेंदबाज, भारतीय बल्‍लेबाजों को बीट करने में सफल रहे लेकिन विकेट नहीं ले सके. कुछ नजदीकी फैसले भी रिव्‍यू के बाद भारतीय टीम के पक्ष में गए.

भारतीय टीम को स्‍कोर 500 रन तक पहुंचने के पहले हार्दिक पंड्या का विकेट भी गंवाना पड़ा. हार्दिक (20 रन, तीन चौके) को पुष्‍पकुमार की गेंद पर लांग ऑफ बाउंड्री पर मैथ्‍यूज ने कैच आउट किया. टीम इंडिया का सातवां विकेट 496 के स्‍कोर पर गिरा.भारतीय टीम के 500 रन 134.3 ओवर में पूरे हुए. इस बीच ऋद्धिमान साहा ने अपना अर्धशतक 113 गेंदों पर चार चौकों की मदद से पूरा किया. यह उनके करियर का पांचवां अर्धशतक था.चाय के समय टीम इंडिया का स्‍कोर सात विकेट पर 553 रन था. ऋद्धिमान साहा 59 और रवींद्र जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद थे.

चायकाल के बाद टीम इंडिया ने पारी घोषित की
चायकाल के बाद भारतीय टीम ने ऋद्धिमान साहा (67 रन, 134 गेंद, चार चौके, एक छक्‍का) का विकेट गंवाया. उन्‍हें रंगना हेराथ ने विकेटकीपर डिकवेला से स्‍टंप कराया. साहा और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने टीम के लिए अहम योगदान देते हुए आठवें विकेट के लिए 72 रन की बहुमूल्‍य साझेदारी निभाई. आठवां विकेट 568 के स्‍कोर पर गिरा. रवींद्र जडेजा ने भी आज बल्‍ले से अच्‍छा योगदान देते हुए टेस्‍ट करियर का आठवां अर्धशतक जमाया. 50 रन तक पहुंचने के लिए उन्‍होंने 70 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्‍के लगाए.

साहा के आउट होने के बाद भारतीय बल्‍लेबाजी में तेजी आ गई. शमी ने आते ही तेजी से स्‍ट्रोक लगाते हुए 8 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली. हेराथ को लगातार गेंदों पर छक्‍का लगाने के बाद वे इसी शॉट को दोहराने के प्रयास में थरंगा को कैच थमा बैठे. टीम का नौवां विकेट 598 के स्‍कोर पर गिरा. अगले ही ओवर में जडेजा ने दिलरुवान परेरा को चौका लगाते हुए भारतीय पारी के 600 रन पूरे किए. 158  ओवर के बाद जब भारतीय टीम का स्‍कोर 9 विकेट पर 622 रन था तब कप्‍तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. रवींद्र जडेजा 85 गेंदों पर 70 और उमेश यादव 9 गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका के लिए लेग स्पिनर रंगना हेराथ ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. मलिंदा पुष्‍पकुमार ने दो विकेट लिए जबकि करुणारत्‍ने और दिलरुवान परेरा को एक-एक विकेट मिला.

भारत के विकेटों का पतन : 56-1 ( धवन, 10.1), 109-2 (राहुल, 30.4), 133-3 (कोहली, 38.5), 350-4 (पुजारा, 91.6),  413-5 (रहाणे, 110.5), 451-6 (अश्विन, 121.5), 496-7 (हार्दिक, 132.4),  568-8 (साहा, 152.1),  598-9 ( शमी, 154.5)

इससे पहले चेतेश्‍वर पुजारा ने टेस्‍ट के पहले दिन करियर का 13वां शतक जड़ते हुए अपने 50वें टेस्‍ट को यादगार बनाया था. अपनी पारी के दौरान पुजारा ने टेस्‍ट क्रिकेट में 4 हजार रन भी पूरे किए थे. पहले दिन खेल समाप्ति के कुछ देर पहले अजिंक्‍य रहाणे ने भी अपने करियर का 9वां शतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 151 गेंदों का सामना किया और 12 चौके जमाए.

यह भी पढ़ें : पुजारा और रहाणे के शतक, टीम इंडिया विशाल स्‍कोर की ओर

पहले दिन के खेल में भारतीय टीम का पूरा वर्चस्‍व दिखाई दिया. गौरतलब है कि रैंकिंग के लिहाज से भी दोनों टीमों के बीच काफी फर्क है. जहां भारतीय टीम टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष पर है वहीं श्रीलंका टीम शीर्ष पांच टीमों में भी शामिल नहीं है. संगकारा और जयवर्धने जैसे धाकड़ बल्‍लेबाजों के संन्‍यास लेने के बाद यह टीम फिलहाल पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही है. दूसरा टेस्‍ट जीतते ही भारतीय टीम सीरीज अपने नाम पर कर लेगी क्‍योंकि यह टेस्‍ट जीतते ही उसे 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : राहुल ने की विश्वनाथ और द्रविड़ की बराबरी, अब नया रिकॉर्ड बनाने का मौका

मेजबान श्रीलंका टीम के लिये भारत की चुनौती काफी कठिन है. भारत टेस्ट रैंकिंग में पहले और श्रीलंका सातवें स्थान पर है जिससे फासले का पता चलता है .गॉल टेस्ट के बाद यह फासला और बढ़ गया है. इस टेस्‍ट में टीम इंडिया ने 304 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम की अब तक की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है.

वीडियो : टीम इंडिया की नजर 'व्‍हाइट वाश' पर



दोनों टीमें इस प्रकार हैं..

भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी और उमेश यादव.

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्‍ने, उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंदीमल (कप्‍तान), एंजेलो मैथ्‍यूज, धनजंय डिसिल्‍वा, निरोशन डिकवेला, रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, मेलिंडा पुष्‍पकुमार, नुवान प्रदीप.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com