विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2017

IND vs SL Test: श्रीलंका दौरे का टीम इंडिया ने बड़ी जीत से किया आगाज, चार दिन में ही मेजबानों को चटाई धूल

भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी, दोनों क्षेत्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को यहां पहले टेस्‍ट में 304 रन के विशाल अंतर से हरा दिया.

IND vs SL Test: श्रीलंका दौरे का टीम इंडिया ने बड़ी जीत से किया आगाज, चार दिन में ही मेजबानों को चटाई धूल
आर.अश्विन और रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट लिए (फाइल फोटो)
गाले: भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी, दोनों क्षेत्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को यहां पहले टेस्‍ट में 304 रन के विशाल अंतर से हरा दिया. मैच का फैसला चौथे दिन ही हो गया. श्रीलंका की टीम के सामने जीत के लिए 550 रन का असंभव सा लक्ष्‍य था लेकिन दूसरी पारी में वह 245 रन पर ढेर हो गया. आठवें विकेट के रूप में लाहिरु कुमारा के आउट होते ही श्रीलंका की दूसरी पारी को समाप्‍त मान लिया गया. हेराथ और गुणरत्‍ने चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे. श्रीलंका की दूसरी पारी में दिमुथ करुणारत्‍ने  के 97 और निरोशन डिकवेला के 67 रन ही उल्‍लेखनीय रहे. भारत की पहली पारी में 190 रन बनाने वाले शिखर धवन मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए. रविचंद्रन अश्विन को भी उनके 50वें टेस्‍ट पर विशेष अवार्ड दिया गया.

इससे पहले सुबह भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 240 रन बनाकर घोषित की थी और श्रीलंका को जीत के लिए 550 रन का लक्ष्‍य दिया था. भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने अपना 17वां टेस्‍ट शतक लगाते हुए नाबाद 103 रन की पारी खेली. भारतीय टीम ने मैच की पहली पारी में 600 रन का विशाल स्‍कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 291 रन बनाकर समाप्‍त हुई थी.

श्रीलंका के विकेटों का पतन : 22-1 (थरंगा, 2.5), 29-2 (गुणतिलका, 5.4), 108-3 (मेंडिस, 30.5), 116-4 (मैथ्‍यूज, 34.3), 217-5 (डिकवेला, 61.5), 240-6 (करुणारत्‍ने, 73.2), 240-7 (प्रदीप, 73.4), 245-8 (कुमारा, 76.5 ओवर)
नोट : हेराथ और गुणरत्‍ने चोट के कारण बल्‍लेबाजी के लिए नहीं उतरे.

तीसरे ही ओवर में गिर गया था श्रीलंका का पहला विकेट
श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत निराशाजनक रही. दिमुथ करुणारत्‍ने और उपुल थरंगा ने पारी की शुरुआत की लेकिन पारी के तीसरे ही ओवर में उसे अनुभवी बल्‍लेबाज थरंगा (10 रन, दो चौके) का विकेट गंवाना पड़ा. उन्‍हें शमी ने बोल्‍ड किया. पहला विकेट 22 के स्‍कोर पर गिरा. भारतीय टीम को दूसरी सफलता के लिए भी ज्‍यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. उमेश यादव यह कामयाबी लेकर आए, उन्‍होंने गुणतिलिका (2 रन, आठ गेंद) को चेतेश्‍वर पुजारा के हाथों कैच कराया. दूसरा विकेट 29 के स्‍कोर पर गिरा. कप्‍तान विराट इसके बाद जल्‍द ही स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर.अश्विन को आक्रमण पर ले आए.इसके बाद दिमुथ करुणारत्‍ने और कुसल मेंडिस ने अच्‍छी साझेदारी करते हुए भारत को लंच तक सफलता से वंचित रखा. लंच के समय श्रीलंका का स्‍कोर दो विकेट पर 85 रन था. भारतीय स्पिनर छकाने के बावजूद इस जोड़ी को तोड़ने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. लंच के बाद श्रीलंका के 100 रन 26.2 ओवर में पूरे हुए.  इस दौरान करुणारत्‍ने का अर्धशतक 81 गेंदों पर छह चौकों की मदद से पूरा  हुआ.

श्रीलंका का तीसरा विकेट 108 रन के स्‍कोर पर गिरा. आउट होने वाले बल्‍लेबाज कुसल मेंडिस (36 रन, 71 गेंद, तीन चौके) थे, उन्‍हें रवींद्र जडेजा ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा से कैच कराया. तीसरे अम्‍पायर ने यह फैसला भारतीय गेंदबाज के पक्ष में दिया.अनुभवी एंजेलो मैथ्‍यूज से श्रीलंका को काफी उम्‍मीदें थीं, लेकिन आज उन्‍होंने निराश किया. पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले मैथ्‍यूज दूसरी पारी में केवल दो रन बना सके. उन्‍होंने रवींद्र जडेजा ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया. करुणारत्‍ने ने इसके बाद डिकेवला के साथ मिलकर भारतीय टीम को लंबे समय तक सफलता से वंचित रखा. पारी के 51वें ओवर में निरोशन डिकेवला को उस समय जीवनदान मिला जब हार्दिक पांड्या की गेंद पर स्लिप में अजिंक्‍य रहाणे के हाथ से मुश्किल कैच छूट गया. डिकवेला का स्‍कोर उस समय 41 रन था. श्रीलंका टीम के 150 रन 44.2 ओवर में पूरे हुए. चायकाल तक श्रीलंका का स्‍कोर चार विकेट पर 192 रन था. करुणारत्‍ने 85 और डिकवेला 48 रन बनाकर क्रीज पर थे.

 करुणारत्‍ने और डिकवेला ही कर पाए संघर्ष
चायकाल के बाद डिकवेला ने अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने इस दौरान 82 गेंदों पर सात चौके लगाए. श्रीलंका टीम के 200 रन 58.5 ओवर में पूरे हुए. करुणारत्‍ने और डिकवेला की जोड़ी भारत के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही थी. ऐसे में अश्विन भारतीय टीम के लिए सफलता लेकर आए. श्रीलंका टीम का पांचवां विकेट डिकवेला के रूप में गिरा, जो 67 रन (94गेंद, 10 चौके) बनाने के बाद ऑफ स्पिनर अश्विन की गेंद पर साहा को कैच थमा बैठे. पांचवां विकेट 217 रन के स्‍कोर पर गिरा. अश्विन के इसके बाद एक ही ओवर में सेट हो चुके करुणारत्‍ने (97रन, 208 गेंद, 9 चौके) और नुवान प्रदीप (0, दो गेंद) को आउट करके श्रीलंका टीम को अंत के करीब पहुंचा दिया. करुणारत्‍ने शतक से केवल तीन रन देर रह गए. उन्‍हें अश्विन ने बोल्‍ड किया जबकि प्रदीप का कैच कप्‍तान विराट कोहली ने लपका. ये दोनों विकेट 240 रन के स्‍कोर पर गिरे. श्रीलंका टीम आठवां विकेट लाहिरु कुमारा (0) के रूप में जडेजा के खाते में गया. हेराथ और गुणरत्‍ने चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे और 245 के स्‍कोर पर ही श्रीलंकाई पारी का अंत हो गया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. मोहम्‍मद शमी और उमेश यादव के खाते में एक-एक विकेट आया.
 
 
virat kohli
विराट कोहली ने दूसरी पारी में नाबाद 103 रन की बेहतरीन पारी खेली (AFP फोटो)

भारत ने दूसरी पारी 240 रन बनाकर पारी घोषित की
इससे पहले, चौथे दिन की खेल की शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी ने स्‍कोर को तेजी से आगे बढ़ाने का लक्ष्‍य बनाया. रहाणे ने भी अपने स्‍वभाव के विपरीत तेज शुरुआत करते हुए प्रदीप के ओवर में दो चौके जमाए. कप्‍तान कोहली ने दिलरुवान परेरा को छक्‍का लगाया. कोहली और रहाणे इस दौरान टेस्‍ट क्रिकेट में 2000 या इससे अधिक की साझेदारी करने वाली भारत के 14वें जोड़ीदार बन गए हैं. विराट कोहली का शतक 133 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्‍के की मदद से पूरा हुआ. कोहली का शतक पूरा होते ही तीन विकेट पर 240 रन के स्‍कोर पर भारत की ओर से पारी घोषित कर दी गई. रहाणे 23 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें
 कोहली ने हासिल किया नया मुकाम, विदेशी जमीन पर 1000 रन पूरे

भारत के लिए दूसरी पारी में आउट होने वाले बल्‍लेबाज शिखर धवन (14), चेतेश्‍वर पुजारा (15) और अभिनव मुकुंद (81)  रहे.46.3 वें ओवर में मुकुंद के गुणतिलका की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट होते ही तीसरे दिन खेल समाप्‍त घोषित कर दिया गया था.

भारतीय विकेटों का पतन : 19-1 ( धवन, 3.6), 56-2 (पुजारा, 16.5), 189-3 (मुकुंद, 46.3 ओवर)

यह भी पढ़ें
INDvsSL Test: किस्‍मत से टीम में आए, किस्‍मत का मिला साथ और धवन ने किया 'धमाका'

गाले में दो साल पहले हारा था भारत
गाले में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे का जीत के साथ आगाज किया है. भारत को दो साल पहले इसी स्‍थान पर श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था

वीडियो : गाले टेस्‍ट में टीम इंडिया 'ड्राइविंग सीट' पर



दोनों टीमें इस प्रकार थीं..
भारत: शिखर धवन, अभिनव मुकुंद, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे, हार्दिक पांड्या, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो.शमी, उमेश यादव.
श्रीलंका: उपुल थरंगा, डी.करुणारत्‍ने, कुसल मेंडिस, डी.गुणतिलका, एजेंलो मैथ्‍यूज, असेला गुणरत्‍ने, निरोशान डिकवेला, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ (कप्‍तान), नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com