
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 226 रन की साझेदारी की (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चेतेश्वर पुजारा ने 10वां शतक लगाया और 119 रनों की पारी खेली
विराट ने अपना 14वां टेस्ट पूरा किया, वह 167 रन पर आउट हुए
टीम इंडिया ने पहली पारी में 455 रनों का स्कोर खड़ा किया है
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भले ही टीम इंडिया को 22 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद संभाल लिया हो, लेकिन इस दौरान पुजारा जहां दो बार रनआउट होते-होते बचे, वहीं विराट कोहली का 56 रन पर कैच छूट गया. यानी एक तरह से दोनों ही बल्लेबाजों की किस्मत ने साथ दिया और उन्होंने इसका फायदा भी उठाया. इतना ही नहीं इस दौरान पुजारा की गलतियों पर विराट को गुस्सा भी आया और वह उन पर चिल्ला पड़े. हालांकि बाद में उन्होंने उन्हें समझाया भी और पारी को संभाला. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले दो सत्रों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और अपने-अपने शतक के करीब पहुंच गए. बात चायकाल से थोड़ी देर पहले की है, जिसने पुजारा और कोहली के शतक के इंतजार को और लंबा कर दिया.. उस समय पुजारा 97 रन पर, तो विराट 91 रन पर खेल रहे थे..

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पारी का 57वां ओवर फेंक रहे थे. सामने थे चेतेश्वर पुजारा जो 97 रन पर बड़ी बेसब्री से अपने शतक का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने ओवर की 3 गेंदें खेलीं और कोई रन नहीं ले पाए थे, तभी मैदान पर एक कुत्ता घुस आया और खेल रोकना पड़ा...
गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड तो कुत्ते से मैदान से बाहर चले जाने का अनुरोध करते नजर आए, लेकिन कुत्ता था कि जाने का नाम नहीं ले रहा था.. तभी दो वॉलेंटियर आए और उन्होंने उसे मैदान से बाहर कर दिया... ब्रॉड ने गेंदबाजी की तैयरी की. कि कुत्ता फिर से मैदान पर आ गया और एक बार फिर खेल रुक गया.. एक वॉलेंटियर ने तो उसे भगाने के लिए अपना जूता भी उतार लिया और कुत्ते को डराने की कोशिश की, लेकिन कुत्ता मैदान में ही चक्कर लगाने लगा... कुत्ते को भगाने में अधिक समय लगता देख अंपायरों ने समय से पहले ही चाय की घोषणा कर दी और पुजारा का शतक का इंतजार बढ़ गया... यही हाल कोहली का भी रहा, लेकिन वह 9 रन पीछे थे, जबकि पुजारा तो महज 3 रन ही पीछे थे और उनके शतक पूरा कर लेने की पूरी संभावना थी..

चायकाल के बाद चेतेश्वर पुजारा ने जल्दी ही अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया, जबकि विराट कोहली ने 14वां टेस्ट शतक ठोका. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 के बाद से भारत की तरफ से तीसरे विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी की. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने तीसरे विकेट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 150 रनों की साझेदारी की थी. चेतेश्वर पुजारा ने विजाग में टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने यह उपलब्धि 67वीं पारी में हासिल की. इस तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले भारतीयों में वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के साथ पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 55 पारियों में ही 3000 रन पूरे कर लिए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, विशाखापटनम टेस्ट, विजाग टेस्ट, भारत Vs इंग्लैंड, क्रिकेट मैच में कुत्ता, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Visakhapatnam Test, Vizag Test, India Vs England, Dog In Cricket Match