विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2018

भारतीय महिला टीम तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के सफाए के इरादे से मैदान पर उतरेगी

पिछले कुछ सालों में भारतीय महिला क्रिकेट में भी सुधार हुआ है. इस सीरीज में अभी तक का परिणाम तो यही बयां कर रहा है.

भारतीय महिला टीम तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के सफाए के इरादे से मैदान पर उतरेगी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइल फोटो
नई दिल्ली: श्रृंखला में मिताली राज की कप्तानी में पहले से ही अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और आखिरी मैच जीतकर मेजबानों के 3-0 से सफाए के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पिछले साल विश्व कप में भारत को हरा चुकी दक्षिण अफ्रीका अपनी ही सरजमीं पर भारत का सामना नहीं कर सकी.पहले दो वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 125 और 124 रन पर आउट हो गई. मैच दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा.भारत ने तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों से उसे परेशान किया. पहले मैच में झूलन गोस्वामी और दूसरे में लेग स्पिनर पूनम यादव उसकी परेशानी का सबब बनी. मध्यम तेज गेंदबाज गोस्वामी वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं, तो सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 और 135 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, वनडे में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

सलामी बल्लेबाज पूनम राउत अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल सकी है और वह अपनी गलती से सबक लेना चाहेगी. पहले मैच में नाकाम रहने के बाद हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णामूर्ति ने दूसरे मैच में अर्धशतक जमाए. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज लिजेले ली के अलावा कोई नहीं चल सका. गेंदबाजों ने भी काफी रन लुटाए थे. दोनों टीमें इस प्रकार हैं. 

दक्षिण अफ्रीका : डेन वान नीकर्क ( कप्तान ), मेरिजेन काप, तृषा शेट्टी, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खका, मसाबाता क्लास, सुने लूस, लौरा डब्ल्यू, मिगनोन डु प्रीज, लिजेले ली, सी ट्रायोन, एंड्री स्टेन, रेइसिबे एन और जिंटल माली.  

VIDEO : बचपन में लड़कों के साथ खेलती थीं झूलन गोस्वामी.

भारत : मिताली राज ( कप्तान ), तान्या भाटिया, एकता बिष्ट , राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पांडे, पूनम राउत, जे रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, सुषमा वर्मा, पूनम यादव.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com