विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2019

भारतीय महिला क्रिकेटर वीआर वनिता ने जड़ डाला इतना आतिशी दोहरा शतक, चर्चा का विषय बना

भारतीय महिला क्रिकेटर वीआर वनिता ने जड़ डाला इतना आतिशी दोहरा शतक, चर्चा का विषय बना
वीआर वनिता की गिलक्रिस्ट के साथ फाइल फोटो
बेंगलुरु:

इसमें दो राय नहीं कि पिछले कुछ सालों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अच्छी कामयाबी ने भारत में वीमेन क्रिकेट की लोकप्रियत  के ग्राफ को काफी ऊपर बढ़ाया है, तो वहीं हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) कौर और स्मृति मंधाना जैसे खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है. ये खिलाड़ी गाहे-बेगाहे इंटरनेशनल स्तर पर धमाल करती रहती हैं. और अब धमाल की खबर कर्नाटक से आ रही है. और यह बड़ा धमाल किया भारतीय क्रिकेटर वीआर वनिथा (VR Vanitha) ने. कर्नाटक की  वीआर वनिता ने ऐसी पारी खेली, जो क्रिकेट सर्किल में चर्चा का विषय बन गई है.  

भारत के लिए 22 मैच खेल चुकी वीआर वनिता  ने सोमवार को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की 16 क्लब लीग में बल्ले से ऐसा जलवा बिखेरा, जो देखते ही देखते देश भर के क्रिकेटप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया. लीग का यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. 

यह भी पढ़ें:  मिताली राज के इस 'विराट रिकॉर्ड' के आगे महेंद्र सिंह धोनी भी पीछे छूटे

लीग के पिछले तीन मैचों से ही वीआर वनिता  बल्ले से धमाल मचा रही हैं. उन्होंने पहले क्वार्टरफाइनल में 20 गेंदों पर 62 रन बनाए, तो सेमीफाइनल में हेरोन्स क्लब के खिलाफ बिना आउट हुए 153 रन की पारी खेली, लेकिन फाइनल में तो उन्होंने जवान क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए अपने अंदाज से राजाजी नगर क्रिकेट क्लब की बुरी तरह से बत्ती गुल कर दी. वनिता ने इस मुकाबले में अपने आतिशी दोहरे शतक से बताया कि वह किस स्तर की बल्लेबाज हैं. बता दें कि वनिता ने भारत के लिए 6 वनडे और 16 टी-20 मैच खेले हैं. 

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

बहरहाल, वीआर वनिता ने सिर्फ 93 गेंदों पर 206 रन की पारी खेलकर राजाजीनगर क्रिकेट क्लब को पस्त कर दिया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत
भारतीय महिला क्रिकेटर वीआर वनिता ने जड़ डाला इतना आतिशी दोहरा शतक, चर्चा का विषय बना
Ayush Badoni Shines in Delhi Premier League Scored 56 runs at strike rate of 280 South delhi superstars win
Next Article
6,6,6,6,6,6, कप्तानी मिलते ही बवाल काट रहा है लखनऊ का स्टार, 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com