विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2017

दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ हार की कगार पर भारतीय टीम

भारत के पास अब सिर्फ चार विकेट शेष हैं और उसे अंतिम दिन 255 रन चाहिए जो लगभग असंभव है.भारत-ए ने पहली पारी में 120 रन बनाए थे. 

दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ हार की कगार पर भारतीय टीम
भारत-ए के कप्तान करुण नायर. (फाइल फोटो)
प्रिटोरिया: भारत-ए की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले अनिधिकृत 'टेस्ट' मैच में हार की कगार पर है. भारतीय टीम ने तीसरे दिन स्टंप तक जीत के लिए 447 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 6  विकेट पर 192 रन बनाकर जूझ रही थी. अंकित बावने (46) दिन की अंतिम गेंद पर आउट हो गए. वह तेज गेंदबाज जूनियर डाला को आसान रिटर्न कैच दे बैठे. भारत के पास अब सिर्फ चार विकेट शेष हैं और उसे अंतिम दिन 255 रन चाहिए जो लगभग असंभव है.

यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने खोला राज़, इस किताब को पढ़ने के बाद बदली उनकी ज़िदगी

VIDEO:  टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा टॉप पर



बड़ी साझेदारी नहीं कर सके भारतीय खिलाड़ी
सुदीप चटर्जी (20), रविकुमार समर्थ (24), कप्तान करुण नायर (30), ईशान कृष्ण (39) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान मारक्राम (79) और रूडी सेकेंड (74) के शानदार प्रदर्शन से दूसरी पारी पांच विकेट पर 220 रन पर घोषित की. पहली पारी में उसने 346 रन बनाए थे. भारत-ए ने पहली पारी में 120 रन बनाए थे. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com