विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

तीसरे दिन बारिश ने किया परेशान, भारत-ए जीत से छह विकेट और ऑस्ट्रेलिया-ए 100 रन दूर

तीसरे दिन बारिश ने किया परेशान, भारत-ए जीत से छह विकेट और ऑस्ट्रेलिया-ए 100 रन दूर
ब्रिसबेन: बारिश के प्रभावित तीसरे दिन 12 विकेट गिरे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया-ए को पहला अनधिकृत चार दिवसीय टेस्ट जीतने के लिए 100 रन जबकि भारत-ए को छह विकेट की दकरार है.

भारत-ए के 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए ने दिन का खेल खत्म होने तक 59 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं.

पहली पारी में दो रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत-ए ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 44 रन से की और पूरी टीम 156 रन पर सिमट गई. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जयंत यादव ने सर्वाधिक 46 रन बनाए.

इसके बाद मुंबई के तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए, जिससे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया-ए का स्कोर चार विकेट पर 59 रन हो गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बारिश, ऑस्ट्रेलिया-ए, भारत-ए, शारदुल ठाकुर, क्रिकेट, Cricket, India-A, Australia A, Rain, Shardul Thakur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com