विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2021

टीम इंडिया के सदस्य कृष्णप्पा गौतम का खुलासा, खुद अपने बूते विकसित की है कैरम बॉल

SL vs IND: महेन्द्र सिंह धोनी से मिली सलाह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘माही भाई का सबसे अहम सुझाव यह होता है कि मौजूदा समय का लुत्फ उठाओ. अपने नैसर्गिक खेल का समर्थन करो और उसी तरह से खेलो जिसे सबसे अच्छे तरीके से जानते हो.’ गौतम हालांकि राष्ट्रीय टीम से पहले जुड़े रहे हैं.

टीम इंडिया के सदस्य कृष्णप्पा गौतम का खुलासा, खुद अपने बूते विकसित की है कैरम बॉल
कृष्णप्पा गौतम पर श्रीलंका दौरे में नजरें रहेंगी
नई दिल्ली:

श्रीलंका दौर के लिए वीरवार को बीस सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम का नाम देखकर फैंस को ज्यादा हैरानी नहीं हुई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की पिछले दिनों हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. कृष्णप्पा गौतम को क्रिकेट के उनके शुरुआती दिनों में टीम के साथी खिलाड़ी ‘भज्जी (हरभजन सिंह का उपनाम)' के नाम से बुलाते थे, लेकिन इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने तरीके से जिस तरह से ‘कैरम बॉल' को इजाद किया उससे उनकी गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन का प्रभाव ज्यादा दिखाता है. गौतम से जब भारतीय टीम में चयन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आप वर्षों से जो सपना देखते है, जब वह सच होता है, तब आप सबसे ज्यादा खुश होते है.' घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गौतम इस साल इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में सुर्खियों में आये थे.

विराट के लिए मुश्किल, इन दो पेसरों में किसे दें फाइनल में जगह, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

चेन्नई सुपर किंग्स ने 32 साल के इस खिलाड़ी के लिए बड़ी बोली लगायी थी. गौतम ने कहा, ‘अपने करियर की शुरुआत में मैं भज्जी पा (हरभजन सिंह) की नकल करता था और मेरे साथी मुझे भज्जी कहते थे.' भज्जी की तरह ‘दूसरा गेंद' डालने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं ‘दूसरा' नहीं फेंकता. लेकिन ‘कैरम गेंद' फेंकता हूं.' प्रथम श्रेणी में 166, लिस्ट ए में 70 और टी20 में 42 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी से जब पूछ गया कि क्या उन्होंने अश्विन को देखकर कैरम बॉल करना सीखा है तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इसे अपने दम पर विकसित किया है. यदि आपको शीर्ष स्तर पर खेलना है, तो आपको अपने दम पर कौशल विकसित करने की जरूरत होती है. अपने जूनियर दिनों में, मुझे ईरापल्ली प्रसन्ना सर ने भी कोचिंग दी है.'

WTC Final से पहले न्यूजीलैंड को झटका, केन विलियमसन की चोट गंभीर, दूसरे टेस्ट से बाहर

उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, आप अश्विन जैसे दिग्गज को देखते हैं. मुझे अश्विन की मानसिकता और खेल के प्रति दृष्टिकोण पसंद है.' आईपीएल में चेन्नई की टीम ने गौतम के लिए 9.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी लेकिन टीम में मोईन अली की मौजूदगी के कारण उन्हें मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है. आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों में आपको मैच की ज्यादा चिंता किये बगैर खुद का समर्थन करना होता है. आप मुकाबले में अपनी नीलामी की कीमत के कारण मैदान में नहीं उतरते हैं.'

महेन्द्र सिंह धोनी से मिली सलाह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘माही भाई का सबसे अहम सुझाव यह होता है कि मौजूदा समय का लुत्फ उठाओ. अपने नैसर्गिक खेल का समर्थन करो और उसी तरह से खेलो जिसे सबसे अच्छे तरीके से जानते हो.' गौतम हालांकि राष्ट्रीय टीम से पहले जुड़े रहे हैं. इंग्लैंड के पिछले भारत दौरे पर वह टेस्ट श्रृंख्ला के दौरान नेट गेंदबाज के तौर पर दल में शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा होता है और आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है. जाहिर तौर पर यह भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का अनुभव शानदार था.' प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12 बार पांच विकेट लेने वाले गौतम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में 141 और टी20 में 160 के स्ट्राइकरेट से रन बनाये हैं.

WTC Final से पहले न्यूजीलैंड को झटका, केन विलियमसन की चोट गंभीर, दूसरे टेस्ट से बाहर

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक राहुल द्रविड़ भारत की सीमित ओवरों के इस श्रृंखला में टीम के मुख्य कोच के रूप में यात्रा करने की संभावना है. गौतम ने कहा कि उनकी उपस्थिति से निश्चित रूप से उनका काम आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘अगर आपने इंडिया ए खेला है, तो आप जानते हैं कि राहुल सर एक कोच के रूप में कैसे हैं और एक खिलाड़ी के रूप में वह आपसे क्या उम्मीद करेंगे. जब आप पहले उनकी देखरेख में खेल चुके है तो इससे आपको उस दौरे के लिए अच्छी तैयारी करने का बेहतर मौका मिलता हैं. यह सीखने का एक शानदार अनुभव होगा.'

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com