विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2013

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम जिम्बाब्वे रवाना

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम जिम्बाब्वे रवाना
नई दिल्ली: विराट कोहली की अगुआई में भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम रविवार की सुबह जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गई जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 24 जुलाई से पांच वन-डे मैचों की शृंखला में हिस्सा लेगी।

टीम प्रेरणादायी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना दौरे पर जाएगी जिन्हें राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आराम दिया है।

चयनकर्ताओं ने तीन तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव के अलावा स्पिनर आर अश्विन को भी आराम दिया है। भारत तीन साल बाद जिम्बाब्वे का दौरा कर रहा है।

जून 2010 में सुरेश रैना की अगुआई में भारत ने जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय शृंखला में हिस्सा लिया था लेकिन फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था।

भारत ने हालांकि त्रिकोणीय शृंखला के फाइनल के तुरंत बाद हुई दो टी-20 मैचों की शृंखला में जिम्बाब्वे को 2-0 से हराया था।

रैना के अलावा कोहली उप-कप्तान के रूप में इस टीम का हिस्सा थे। मौजूदा टीम में शामिल रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और आर विनय कुमार भी 2010 दौरे पर टीम के सदस्य थे।

भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, मोहम्मद समी, आर विनय कुमार, जयदेव उनादकट और मोहित शर्मा।

दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है :
24 जुलाई : पहला वन-डे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
26 जुलाई : दूसरा वन-डे : हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
28 जुलाई : तीसरा वन-डे : हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
31 जुलाई : चौथे वन-डे : क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
3 अगस्त : पांचवां वन-डे : क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, जिंबाब्वे दौरा, टीम इंडिया, जिम्बाब्वे, विराट कोहली, जुलाई 2013, India, Zimbabve Tour, Team India, July 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com