विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2012

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम 30 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिए रवाना हो गई। वांडर्स स्टेडियम में होने वाला यह मैच दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के बसने के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रहा है और इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष कराया जाएगा।

ढाका में एशिया कप के बाद सचिन तेंदुलकर की जगह रोबिन उथप्पा को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले मंगलवार शाम संन्यास ले चुके बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे जिसकी शुरूआत चार अप्रैल को चेन्नई में होगी। इस लुभावने टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल 27 मई को खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Team Leaves For South Africa, भारतीय टीम द. अफ्रीका के लिए रवाना, Indian Cricket Team, Twenty-20, भारतीय क्रिकेट टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com