विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2012

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन चार जुलाई को

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन चार जुलाई को
मुंबई: श्रीलंका के आगामी दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन चार जुलाई को किया जाएगा। टीम इंडिया इस दौरे पर पांच वनडे और एक ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति मुंबई के क्रिकेट सेंटर में चार जुलाई को बैठक करके श्रीलंका में जुलाई अगस्त में होने वाली एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीमों का चयन करेगी।’’

श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन 22 जुलाई से चार अगस्त तक किया जाएगा जिसके बाद सात अगस्त को पाल्लेकल स्टेडियम में एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। मार्च में बांग्लादेश में एशिया कप के बाद यह भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India-Srilanka Cricket Matches, Team Selection, भारत-श्रीलंका क्रिकट मैच, टीम का चयन