
पूर्व इंडियन क्रिकेटर अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) बृहस्पतिवार को आंध्रप्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी में शामिल हो गए. उन्हें मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी, उपमुख्यमंत्री के नारायण स्वामी तथा राजमपेटा सीट से सांसद मिथुन रेड्डी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल किया गया. वाईएसआरपीसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी की उपस्थिति में अंबाती तिरुपति रायडू मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में वाईएसआरसीपी में शामिल हुए.'
यह भी पढ़ें:
रेड्डी ने रायडू का पार्टी में स्वागत किया. रायडू राज्य के कई क्रिकेट निकायों में खेलने के अलावा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं तथा वह इंडियन प्रीमियर लीग भी खेल चुके हैं
कुल इतनी रकम कमा चुके हैं IPL से 13 साल के करियर में
अंबाती रायुडु को सबसे पहले साल 2010 में मुंबई इंडिंयस ने 112 लाख रुपये में खरीदा ता, तो अगले ही साल उनकी कीमत इंडिंयस ने बढ़ाकर तीस लाख कर दी थी. साल 2013 तक अंबाती हर साल इतनी ही रकम वसूलते रहे, तो साल 2104 में रायुडु की सालाना सैलरी तीस लाख से बढ़कर चार करोड़ रुपये हो गई. और उन्हें यह सालाना रकम साल 2017 तक मिलेी. इसके बाद वह 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स से दो करोड़ बीस लाख में जुड़े, तो 2023 में उनकी सैलरी छह करोड़ पच्चीस लाख रुपये रही. कुल मिलाकर अंबाती रायुडु ने इंडियन प्रीमियर लीग से करीब 13 साल के करियर में 38 करोड़ और 32 लाख रुपये की कमाई की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं