टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया पुणे में ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट के लिए अभ्यास में जुटी है. विराट कोहली एंड कंपनी ने रविवार से ही 23 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट के लिए अभ्यास शुरू कर दिया. टीम के अभ्यास सेशन में कोच अनिल कुंबले और कोहली खिलाड़ियों से क़रीब से बात करते देखे गए. ऑस्ट्रेलिया से मुश्किल सीरीज़ से पहले टीम के खिलाड़ियों ने एक ऐसी फ़िल्म देखी जिसे देखकर ज़िंदगी में असंभव को संभव बनाने की प्रेरणा टीम के खिलाड़ियों को मिली. सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म 'पूर्णा' देखने के बाद विराट कोहली ने ट्वीट किया. कोहली ने लिखा - पिछली रात 'पूर्णा' फ़िल्म देखी, मुझे कहना पड़ेगा कि ये हर किसी के लिए प्रेरणादायक फ़िल्म है.
पूर्णा तेलंगाना की एक ऐसी आदिवासी लड़की की कहानी है जिसने 13 साल की उम्र में माउंट ऐवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी की. मालावत पूर्णा नाम की लड़की ने 25 मई 2014 को सबसे कम उम्र में माउंट ऐवरेस्ट फ़तह करने का कारनामा किया. फ़िल्म के निर्माता राहुल बोस ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट भी किया है. राहुल ये फ़िल्म कोहली को दिखाना चाहते थे और उन्होंन कोहली के सामने ये प्रस्ताव रखा. विराट भी 'पूर्णा' की कहानी जानने के बाद फ़िल्म देखना चाहते थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सीरीज़ की वजह से हामी नहीं भर सके. टीम इंडिया के कप्तान ने राहुल को कोच अनिल कुंबले से बात करने को कहा. राहुल ने कोच से बात की तो कुंबले ने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ फ़िल्म देखने की इच्छा जताई. इसके बाद पुणे में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ ने पूर्णा की प्रेरणा देने वाली कहानी को परदे पर देखा. कुंबले ने भी ट्विटर पर फ़िल्म की जमकर तारीफ़ की है. कुंबले ने लिखा कि 'पूर्णा' फ़िल्म प्रेरणादायक है, मज़ा आया, 13 साल की लड़की की ज़िंदगी की कहानी को सबके सामने ला कर राहुल बोस ने अच्छा काम किया है. 31 मार्च को दर्शक परदे पर इस फ़िल्म को देख सकेंगे.
Last night we saw @PoornaTheFilm, and must I say its an inspirational story for everyone. Hats off!!
— Virat Kohli (@imVkohli) February 20, 2017
पूर्णा तेलंगाना की एक ऐसी आदिवासी लड़की की कहानी है जिसने 13 साल की उम्र में माउंट ऐवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी की. मालावत पूर्णा नाम की लड़की ने 25 मई 2014 को सबसे कम उम्र में माउंट ऐवरेस्ट फ़तह करने का कारनामा किया. फ़िल्म के निर्माता राहुल बोस ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट भी किया है. राहुल ये फ़िल्म कोहली को दिखाना चाहते थे और उन्होंन कोहली के सामने ये प्रस्ताव रखा. विराट भी 'पूर्णा' की कहानी जानने के बाद फ़िल्म देखना चाहते थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सीरीज़ की वजह से हामी नहीं भर सके. टीम इंडिया के कप्तान ने राहुल को कोच अनिल कुंबले से बात करने को कहा. राहुल ने कोच से बात की तो कुंबले ने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ फ़िल्म देखने की इच्छा जताई. इसके बाद पुणे में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ ने पूर्णा की प्रेरणा देने वाली कहानी को परदे पर देखा. कुंबले ने भी ट्विटर पर फ़िल्म की जमकर तारीफ़ की है. कुंबले ने लिखा कि 'पूर्णा' फ़िल्म प्रेरणादायक है, मज़ा आया, 13 साल की लड़की की ज़िंदगी की कहानी को सबके सामने ला कर राहुल बोस ने अच्छा काम किया है. 31 मार्च को दर्शक परदे पर इस फ़िल्म को देख सकेंगे.
Enjoyed watching @PoornaTheFilm inspirational movie. Well done @RahulBose1 on bringing out this amazing journey of a 13 yr old girl.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) February 19, 2017
Previewed the well documented @PoornaTheFilm with @RahulBose1
— R SRIDHAR (@coach_rsridhar) February 19, 2017
Astonishingly inspirational film #grit #determination pic.twitter.com/6pMGcrGYMX
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टीम इंडिया, Team India, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, Australia Vs India, टेस्ट सीरीज, Test Series, पुणे टेस्ट, Pune Test, विराट कोहली, Virat Kohli, अनिल कुंबले, Anil Kumble, फ़िल्म पूर्णा, Film Poorna, राहुल बोस, Rahul Bose