विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2023

'विराट को लगा..', रोहित शर्मा ने चुन-चुनकर खिलाड़ियों को लगाया गुलाल, Video

Rohit Sharma Virat Kohli Holi: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने रंगों का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और एक दूसरे पर रंग और गुलाल डाल कर तथा गले मिलकर खुशी का इजहार किया, साथ ही फैन्स को रंगोत्सव (Holi) की शुभकामनायें भी दी.

'विराट को लगा..', रोहित शर्मा ने चुन-चुनकर खिलाड़ियों को लगाया गुलाल, Video
Rohit Sharma Virat Kohli Holi: वीडियो वायरल

Rohit Sharma Virat Kohli Holi: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने रंगों का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और एक दूसरे पर रंग और गुलाल डाल कर तथा गले मिलकर खुशी का इजहार किया, साथ ही फैन्स को रंगोत्सव (Holi) की शुभकामनायें भी दी. वहीं. अब बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी खिलाड़ी टीम बस में ही होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे पहले खिलाडियों पर रंग लगाना शुरू किया. 

Video: भारतीय क्रिकेटरों ने मचा दी धूम, देखें होली सेलिब्रेशन

वीडियों में आप देख सकते हैं कि टीम बस में विराट कोहली अपने सीट पर चुपचाप बैठे रहते हैं, कोहली को शांत भाव में देखकर कप्तान रोहित झट से उनके पास आते हैं और किंग कोहली के चेहरे पर रंग पोत देते हैं. रोहित ये भी कहते हुए नजर आते हैं कि कोहली को रंग लगा..रोहित के ऐसा करने के बाद सभी खिलाड़ी विराट कोहली को रंग लगाकर होली का जश्न मनाना शुरू कर देते हैं. भारतीय क्रिकेट के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. 

भारत की निगाह डब्ल्यूटीसी फाइनल पर
भारत को अगर लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल में जगह बनानी है तो उसके बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

भारत वर्तमान श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे चल रहा है और उसके लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए समीकरण बेहद सरल हैं. उसे इस श्रृंखला में 3-1 से जीत दर्ज करनी होगी ताकि वह श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे के परिणाम पर निर्भर नहीं रहे. (भाषा इनपुट)

--- ये भी पढ़ें ---

* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास
* MI vs RCB: ऋचा घोष को अंपायर ने दिया नॉटआउट तो हरमनप्रीत ने लिया रिव्यू, DRS पर मचा बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com