विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2025

अक्षय कुमार की बनी हीरोइन, ऐश्वर्या राय के साथ भी किया काम, फिर ग्लैमर की दुनिया को छोड़ ले लिया संन्यास

एक एक्ट्रेस जो कभी मॉडलिंग की दुनिया में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय को टक्कर दिया करती थी. फिर कुछ ऐसा हुआ कि ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ कर संन्यास का रास्ता अपना लिया.

अक्षय कुमार की बनी हीरोइन, ऐश्वर्या राय के साथ भी किया काम, फिर ग्लैमर की दुनिया को छोड़ ले लिया संन्यास
अक्षय कुमार की बनी हीरोइन, ऐश्वर्या राय के साथ भी किया काम
नई दिल्ली:

ग्लैमर इंडस्ट्री बहुत से लोगों को लुभाती है. अपनी आम सी जिंदगी को छोड़ कर लोग इस दुनिया की चकाचौंध में खो जाना चाहते हैं. इसके लिए जी तोड़ मेहनत करने को भी तैयार रहते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो ग्लैमर की इन गलियों का जायजा लेने के बाद इससे कोसों दूर चले जाते हैं और धर्म की राह अपना लेते हैं. जायरा वसीम और सना खान इसका बड़ा एग्जांपल है. इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल है. जो कभी मॉडलिंग की दुनिया में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय को टक्कर दिया करती थी. फिर कुछ ऐसा हुआ कि ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ कर संन्यास का रास्ता अपना लिया. अब वो धर्म की दुनिया में गेशे नामग्याल यांगचेन के नाम से जानी जाती हैं.

कौन है ये एक्ट्रेस?

ये एक्ट्रेस हैं बरखा मदान (Barkha Madaan). बरखा मदान ने साल 1994 में मिस इंडिया में शिरकत की थी. बता दें कि इसी साल सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय भी इस कॉम्पिटिशन में एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही थीं. खूबसूरती के इस मुकाबले में बरखा मदान तीसरी रनरअप रहीं थीं. जिन्हें मिस टूरिज्म इंटरनेशनल पीजेंट का खिताब मिला था. इसके बाद साल 1996 में बरखा मदान ने खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म में अक्षय कुमार जैसे हीरो के साथ काम किया. हालांकि पहचान बनाने के लिए बरखा मदान को सात साल लंबा इंतजार करना पड़ा. उन्हें राम गोपाल वर्मा की भूत मूवी में मंजीत खोसला के घोस्ट का किरदार अदा करने का मौका मिला.

संन्यास लेने का किया फैसला

साल 2010 में बरखा मदान ने प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया और नई कंपनी भी स्थापित की. उन्होंने अपने बैनर तले सोच लो और सुर्खाब नाम की दो फिल्में भी प्रोड्यूस की. बरखा मदान शुरू से ही दलाई लामा की फॉलोअर थीं. साल 2012 में वो पूरी तरह से उनकी शरण में चली गईं और बुद्धिमान की राह पर चलते हुए संन्यास ले लिया. अब उनका घर भी अलग अलग मिनिस्ट्री ही हैं. जहां रह कर वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अलग अलग तस्वीरें शेयर करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com