Lohri 2025: लोहड़ी का त्योहार मुख्य रूप से पंजाब में मनाया जाता है लेकिन उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी इस त्योहार की धूम देखने को मिलती है. इस साल 13 जनवरी, सोमवार के दिन लोहड़ी मनाई जा रही है. लोहड़ी पर पूरे मन से तैयार हुआ जाता है, रात के समय आग जलाई जाती है जिसमें फुल्ले, रबड़ी और मूंगफली वगैरह डाले जाते हैं. लोहड़ी की अग्नि की परिक्रमा की जाती है और पूजा संपन्न करके इसके आस-पास नाच-गाना होता है. लोहड़ी सेलिब्रेट करने के लिए लोग ढोल भी बुलाता है. ऐसे में इस पर्व की बधाई देने के लिए आप अपने दोस्तों, नाते-रिश्तेदारों और परिचितों को लोहड़ी की लख लख बधाइयां दे सकते हैं.
Lohri Looks: लोहड़ी पर इन सेलेब्स की तरह आप भी हो सकती हैं तैयार, लुक की तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
लोहड़ी के शुभकामना संदेश | Lohri Wishes
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आपके जीवन में हरदम
लोहड़ी की लख लख बधाइयां !
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आपके जीवन में हरदम
लोहड़ी की लख लख बधाइयां !
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार
लोहड़ी की लख लख बधाइयां !
फिर आ गई भंगड़ा पाने की बारी,
लोहड़ी मनाने की कर लो सब तैयारी.
आग के पास सब आओ,
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ.
लोहड़ी की लख लख बधाइयां !
हर दिन सजे नए सपनों से
जीवन आबाद हो अपनो से
लोहड़ी लेकर आएं सुख- समृद्धि की बहार
मुबारक हो आपको ये त्योहार.
लोहड़ी की लख लख बधाइयां !
पंजाब भंगड़ा दे मक्खन मलाई
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राई
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई.
मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार.
लोहड़ी की लख लख बधाइयां !
मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
गले मिलो और नाचो गाओ
मनाओ लोहड़ी का त्योहार.
लोहड़ी की लख लख बधाइयां !
ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार
खड़के गलानी इन द बार
पंजाबी भंगड़ा दे चिकन फ्राई
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई!
फसल का यह खूबसूरत त्योहार
आपके जीवन को खुशियों से भर दे
जीवन में सफलताओं की बहार आए.
लोहड़ी की लख लख बधाइयां !
सर्दी की थर्राहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़
की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
लोहड़ी की लख लख बधाइयां !
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं