विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

भारतीय बल्लेबाजों को सीखनी होगी स्ट्राइक रोटेट करने की कला : संजय बांगड़

भारतीय बल्लेबाजों को सीखनी होगी स्ट्राइक रोटेट करने की कला : संजय बांगड़
संजय बांगड़ (फाइल फोटो - सौजन्य : BCCI)
मुंबई: टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है कि टेस्ट मैचों में भारतीय खिलाड़ियों को स्ट्राइक रोटेट (छोर बदलना) करने की कला सीखनी होगी और इसमें महारत हासिल करनी होगी।   

42 साल के बांगड़ ने कहा, "स्ट्राइक रोटेट करने को लेकर हम अपने बल्लेबाजों को जागरूक कर रहे हैं। हम इस पर काम भी कर रहे हैं। यह किसी एक बल्लेबाज के लिए नहीं है, बल्कि यह पूरे बल्लेबाजी ग्रुप पर लागू होता है।"

इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी बांगर ने कहा कि समय के साथ भारतीय बल्लेबाज काफी असरदार साबित हुए हैं।

बांगड़ ने कहा, "अगर आप टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो पता चलेगा कि हर किसी ने अपने स्तर पर योगदान दिया है। हर कोई असरदार साबित हुआ है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते साल हमारे बल्लेबाजों ने 30 शतक लगाए। अब तक मेरी नजर में भारतीय बल्लेबाज अपनी क्षमता के साथ न्याय करने में सफल रहे हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय बांगड़, क्रिकेट, बैट्समैन, टेस्ट क्रिकेट, टीम इंडिया, Sanjay Bangar, Cricket, Batsman, Test Cricket, Team India