विज्ञापन

टी20 वर्ल्ड कप पर होगा भारत का कब्जा, 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर

India Women Squad Announces ICC Womens T20 World Cup 2024: यूएई में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है. हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं उप-कप्तानी जिम्मेदारी स्मृति मंधाना के कंधों पर रखी गई है.

टी20 वर्ल्ड कप पर होगा भारत का कब्जा, 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर
India Women Team

India Women Squad Announces ICC Womens T20 World Cup 2024: यूएई में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है. हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना के कंधों पर रखी गई है. बोर्ड ने आगामी टूर्नामेंट के लिए दो विकेटकीपर खिलाड़ियों का चुनाव किया है. इसमें ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया का नाम शामिल है.

4 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम अपने अभियान का करेगी आगाज 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से हो रहा है, लेकिन भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी. इस दौरान दोनों टीमों की भिड़ंत शाम 7.00 बजे से दुबई में होगी. 

इसके पश्चात् ब्लू टीम का दूसरा मुकाबला 6 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है. यह मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा. मगर यह मैच शाम के बजाय दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. 

टूर्नामेंट में कुछ इस प्रकार है भारतीय महिला टीम का शेड्यूल 

 4 अक्टूबर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, शाम 7:30 बजे से

 6 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, दोपहर 3:30 बजे से

9 अक्टूबर, भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, शाम 7:30 बजे से

13 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाहजाह, शाम 7:30 बजे से

फाइनल और सेमी-फाइनल मुकाबले की तारीख 

टूर्नामेंट का पहला सेमी-फाइनल 17 अक्टूबर को जबकि दूसरा सेमी-फाइनल 18 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं खिताब के लिए जंग 20 अक्टूबर को होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था, लेकिन वहां की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इसे यूएई में शिफ्ट किया गया है.

टूर्नामेंट में 10 टीमें ले रही हैं हिस्सा 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट 10 दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे.

पुरुष टीम कर चुकी है कमाल 

बता दें जारी साल में ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए प्रतिष्ठित खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. महिला टीम से भी देशवासियों को कुछ ऐसे ही कारनामे की उम्मीद है. आगामी टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत स्क्वाड का चुनाव किया गया है. देशवासियों को पूरी उम्मीद है कि कौर एंड कंपनी जरुर उनके उम्मीदों पर खरी उतरेगी.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन.

ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर और साइमा ठाकुर.

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिस्ट और प्रिया मिश्रा.

यह भी पढ़ें- जेम्स एंडरसन ने भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर को बताया 'रन चेज मास्टर', आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे दंग
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com