विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2015

सात फुटिये इरफान के सामने भारतीय बल्लेबाजों को नहीं होगी दिक्कत : गावस्कर

सात फुटिये इरफान के सामने भारतीय बल्लेबाजों को नहीं होगी दिक्कत : गावस्कर
सुनील गावस्कर की फाइल तस्वीर
एडीलेड:

पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने भले ही दावा किया हो कि सात फुट ऊंचे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कत होगी लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि उससे भारत को रविवार को कोई खतरा नहीं होगा।

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह कोई मसला होगा। भारत काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में है। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों पर खेलने की उन्हें आदत हो गई है लिहाजा मुझे नहीं लगता कि यह कोई मसला है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे यह भी लगता है कि इरफान के साथ फिटनेस का पहलू है। वह पाकिस्तान का नंबर एक गेंदबाज है क्योंकि टीम में जुनैद खान, उमर गुल या सईद अजमल नहीं है। यही वजह है कि एक साल पहले पाकिस्तान के लिये क्रिकेट खेलना शुरू करने वाला इरफान आज उसका नंबर एक गेंदबाज है लेकिन भारतीय उसे खेल लेंगे।'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मोहम्मद हफीज की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, 'मोहम्मद हफीज के नहीं खेलने से काफी फर्क पड़ेगा। बतौर सलामी बल्लेबाज या तीसरे नंबर पर उसका अच्छा रिकार्ड रहा है और वह अच्छी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेता है । उसका नहीं खेलना पाकिस्तान के लिये करारा झटका है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com