विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2015

ऑस्ट्रेलिया दौरे का भारत को श्रीलंका में फायदा मिलेगा : सौरव गांगुली

ऑस्ट्रेलिया दौरे का भारत को श्रीलंका में फायदा मिलेगा : सौरव गांगुली
सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि बिती सर्दियों में किए गए ऑस्ट्रेलिया दौरे का भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के आगामी दौरे पर फायदा मिलेगा।

गांगुली ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली और मुरली विजय जैसे खिलाड़ियों में परिपक्वता दिखाई देगी।

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 12 अगस्त से 1 सितंबर के बीच तीन टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच गाले में जबकि शेष दोनों टेस्ट कोलंबो में खेले जाएंगे।

गांगुली ने मंगलवार को दिए साक्षात्कार में कहा, "भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। बीती सर्दियों में ऑस्ट्रेलिया दौरे का खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। मुरली विजय, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों में इस दौरे के बाद परिपक्वता दिखनी चाहिए।"

गांगुली ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि जिम्बाब्वे दौरे से टीम का मूल्यांकन किया जा सकता है। जिम्बाब्वे में कई शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था। रहाणे और अन्य खिलाड़ियों को इससे बाहर निकल आना चाहिए और श्रीलंका दौरे पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।"

भारतीय टीम रहाणे के नेतृत्व में हाल ही में जिम्बाब्वे का दौरा करके लौटी है, जहां भारतीय टीम तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से जीतने में सफल रही। हालांकि जिम्बाब्वे दो मैचों की टी-20 श्रृंखला 1-1 से बराबर करने में सफल रहा था।

गांगुली ने कहा, "श्रीलंका दौरे पर रवि शास्त्री के साथ तीन अतिरिक्त सहायक कोच भी जाएंगे। रवि टीम के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं। मुख्य कोच की नियुक्ति के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा।"

गौरतलब है कि रवि शास्त्री जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के साथ नहीं गए थे।

आधुनिक क्रिकेट के बेहद व्यस्त कार्यक्रम में खिलाड़ियों को होने वाली थकान पर गांगुली ने आगे कहा, "थकान तो होगी ही। अब क्रिकेट पूरे वर्ष खेली जा रही है। पेशेवर खिलाड़ी को इन सबसे निपटना होगा। एक खिलाड़ी का करियर 14-15 वर्ष का होता है और थकान उसका हिस्सा है, लेकिन उन्हें इससे खुद निपटना होगा।"

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट टीम, सौरव गांगुली, ऑस्ट्रेलिया दौरा, श्रीलंका दौरा, Indian Cricket Team, Sourav Ganguly, Australian Tour, Srilankan Tour, IndOnSLTour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com