विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2022

हेनरी ओलोंगा की गेंद पर आउट होते ही सचिन की उड़ गई थी नींद, फिर 36 घंटे के अंदर यूं ले लिया था बदला- Video

Sachin V s Henry Olonga: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के तेज गेंदबाज रहे हेनरी ओलोंगा (Henry Olonga) ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने भारत के खिलाफ अहम  मौके पर विकेट निकलकर भारतीय टीम को हार का स्वाद चखाया है. 1999 वर्ल्ड कप में भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच को कौन भूल सकता है

हेनरी ओलोंगा की गेंद पर आउट होते ही सचिन की उड़ गई थी नींद, फिर 36 घंटे के अंदर यूं ले लिया था बदला- Video
हेनरी ओलोंगा की गेंद पर आउट होते ही सचिन की उड़ गई थी नींद

Sachin V s Henry Olonga: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के तेज गेंदबाज रहे हेनरी ओलोंगा (Henry Olonga) ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने भारत के खिलाफ अहम  मौके पर विकेट निकलकर भारतीय टीम को हार का स्वाद चखाया है. 1999 वर्ल्ड कप में भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच को कौन भूल सकता है. जब भारत को जिम्बाब्वे से 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में Henry Olonga  ने 3 विकेट लेकर मैच को पलट दिया था. इस हार का असर ऐसा था कि भारत वर्ल्ड कप से सुपरसिक्स राउंड से ही बाहर हो गया था. यही नहीं एक और मैच था जब हेनरी ओलंगा की गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर सामने आई थी.  

राशिद खान ने फेंकी 3 रहस्यमयी गेंद, बल्लेबाज हुआ बोल्ड, यह बैटर तो छक्का उड़ाना चाहता था- Video

इससे पहले 1998 के कोका-कोला चैंपियंस ट्रॉफी में ओलंगा ने भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को अपनी बेहतरीन बाउंसर पर कैच आउट करके पवेलियन की राह दिखाई थी, सचिन को आउट करने के बाद ओलंगा ने दहाड़ लगाकर जश्न मनाया था. जिसके देखकर सचिन भी काफी निराश हो गए थे.

दरअसल एक घटना का जिक्र भारतीय पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने सोनी सिक्स पर बात करते हुए किया है. जडेजा ने बताया है कि कैसे सचिन जिम्बाब्वे गेंदबाज की बाउंसर गेंद पर आउट होने पर काफी निराश हो गए थे. बाउंसर गेंद पर आउट होने के बाद सचिन खुद के आउट होने के तरीके को लेकर निराश थे. यही कारण था कि वह अगले मैच से पहले तक अच्छी तरह से सो भी नहीं पाए थे. 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, सचिन दरअसल अपनी गलती से सीखना चाहते थे और ओलंगा को जबाव देना चाहते थे. मैं खुशनसीब हूं कि मैंने उनके साथ क्रिकेट खेला है. सचिन ने अपनी उस गलती से सीखा और फाइनल में जब एक बार फिर जिम्बाब्वे के साथ भारत के मुकाबला हुआ तो उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और शतक जमाया. इतना ही नहीं फाइनल में उन्होंने ओलंगा के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी की और चौके-छक्का की बरसात कर डाली थी. सचिन ने अपने ही अंदाज में ओलंगा को जबाव देकर बता दिया था कि, 'तुम जिस स्कूल में पढ़ते हो न, हम उसके हेडमास्टर रह चुके हैं'.

पहली बार शाहरुख खान के साथ मुलाकात में बात नहीं बन सकी थी, केकेआर के नए कोच चंद्रकांत पंडित का खुलासा

*जीत के बाद बाबर आजम की इंग्लिश का बना जमकर मजाक, सोशल मीडिया बोला-सर्फराज भी आपसे बेहतर, video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

अजय जडेजा ने कहा कि लोग सचिन के डेजर्ट स्टॉर्म वाली पारी को याद करते हैं और उसे बेस्ट कहते हैं लेकिन मेरे लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पारी बेस्ट है. वह एक अहम पारी थी. जब आफ साथ में खेलते हो तो आपको उस पारी की अहमियत मालूम पड़ती है. जब आपका ईगो हर्ट होता है और आप 36 घंटे में इसका बदला भी ले लेते हो.

बता दें कि फाइनल में सचिन ने 92 गेंद पर 124 रन की पारी खेली थी औऱ भारत ने यह मैच 30 ओवर में ही हासिल कर लिया था. अपनी पारी में सचिन ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे. इस फाइनल मैच में ओलंगा ने 6 ओवर में 50 रन ठोक दिए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com