विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

ये पांच आंकड़े बताते हैं कि हरारे में भारत की जीत है तय

ये पांच आंकड़े बताते हैं कि हरारे में भारत की जीत है तय
फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज हरारे में दो टी20 मैचों की सीरीज़ शुरू होनी है। अपने घर में खेलते हुए जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड काफी खराब है। भारत के खिलाफ तो टीम को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। एक नजर डालते हैं उन पांच बातों पर, जो बताती हैं कि भारत के खिलाफ पहली जीत का इंतजार जिम्बाब्वे के लिए कुछ और लंबा हो सकता है।

1. आज तक भारत ने हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दोनों टी-20 मैच जीते हैं।  12.6.2010 को भारत ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया था और   13.6.2010 को भारत की 7 विकेट से बड़ी जीत हुई थी।

2. भारत के सुरेश रैना ने 2010 में 72 रनों की पारी खेली थी, जो आज भी दोनों देशों की ओर से टी20 में सबसे बड़ी पारी है। इसी मैच में जिम्बाब्वे के ततेंदा ताइबू ने 45 रन बनाए थे, जो आज भी दोनों देशों के बीच जिम्बाब्वे का सर्वोच्च स्कोर है।

3. अभी तक जिम्बाब्वे ने 33 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 6 में जीत हासिल हुई है। भारत के खिलाफ उसने दो टी20 मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे हार मिली है हालांकि जिम्बाब्वे की टीम ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ जैसी टीमों को टी20 में हरा चुकी हैं।

4. अपने घर में खेलना अक्सर टीमों की ताकत होती है, लेकिन अपने घर में खेलते हुए जिम्बाब्वे ने अपने घर में 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 1 ही जीत मिली है।

5. जिम्बाब्वे की ओर से हैमिल्टन मसाकाड़ज़ा ने टीम के हर टी20 हिस्सा लिया है और सात अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं भारत की ओर से मौजूदा सीरीज़ में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और इसीलिए इस फॉर्मेट का काफी अनुभव है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम जिम्बाब्वे, टी20 क्रिकेट, India Vs Zimbabwe, T20 League
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com