विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

18 अगस्त से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में पॉजिटिव सोच के साथ उतरेंगे : विराट कोहली

18 अगस्त से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में पॉजिटिव सोच के साथ उतरेंगे : विराट कोहली
विराट कोहली (फाइल फोटो)
ग्रोस आइलेट: वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने वाले भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अब उनकी टीम 18 अगस्त से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में और सकारात्मक सोच के साथ उतरेगी.

कोहली ने कहा, तीसरा टेस्ट जीतकर अच्छा लग रहा है, क्योंकि जमैका में एक दिन का खेल नहीं हो सका था और पांचवां दिन वाकई मुश्किल था. हमें वह नतीजा नहीं मिल सका जो हम चाहते थे. यहां भी हमने दो दिन अच्छा खेला और फिर तीसरे दिन खेल नहीं हुआ, लेकिन चौथे दिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन शानदार था और 24 ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट लेना शानदार था. इससे हालात बदल गए. पहली पारी को भी नहीं भूलना चाहिए, जिसमें रिधिमान साहा और आर अश्विन ने उम्दा बल्लेबाजी की थी.’’ कोहली ने कहा,‘‘ हमें खुशी है कि हमने रणनीति पर अमल करके श्रृंखला यहीं जीत ली. अब हम त्रिनिदाद में और सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे. हमें पता है कि हमें किन पहलुओं पर मेहनत करनी है.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, वेस्टइंडीज बनाम भारत, Virat Kohli, West Indies Vs India