विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

जमैका टेस्ट : सौरव गांगुली ने उठाए विराट कोहली के फैसलों पर सवाल

जमैका टेस्ट : सौरव गांगुली ने उठाए विराट कोहली के फैसलों पर सवाल
सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जमैका टेस्ट मैच में पहले दिन से ही भारत की पकड़ मज़बूत थी, लेकिन किसी तरह कुछ अपने शानदार खेल से और कुछ भारत की गलतियों से टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.

इस पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली पर कुछ सवाल उठाए हैं.. सौरव गांगुली का कहना है कि विराट कोहली ने अपने स्पिन गेंदबाज़ों का सही इस्तेमाल नहीं किया. खासकर आर अश्विन इस पूरे सीरीज़ में कोहली का सबसे बड़ा और कामयाब हथियार रहे हैं और ऐसे में मैच के पांचवें दिन आर अश्विन को 1 घंटे बाद गेंदबाज़ी में लाना गांगुली को पसंद नहीं आया.

अश्विन से पहले अमित मिश्रा को गेंदबाज़ी दी गई, जो गांगुली ने कहा कि उनकी समझ के परे है. इतना ही नहीं  गांगुली ने उमेश यादव के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए. भारत की दूसरी पारी में उमेश यादव ने सिर्फ़ 12 ओवर फेंके. गांगुली का मानना है कि उमेश में बहुत काबिलियत है और उनका इस्तेमाल विकेट टेकिंग आक्रामक गेंदबाज़ के रूप में होना चाहिए न कि किसी रन रोकने वाले गेंदबाज़ की तरह.

दादा ने यह भी कहा कि वेस्ट इंडीज़ का हौसला बहुत बढ़ गया होगा और भारत के लिए अब आगे आने वाले मैच इतने आसान नहीं होने वाले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जमैका टेस्ट, वेस्टइंडीज बनाम भारत, सौरव गांगुली, विराट कोहली, India Vs West Indies, Sourav Ganguly, Virat Kohli