यह ख़बर 04 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कुलदीप को मौका, अश्विन को आराम

कुलदीप यादव की फाइल तस्वीर

बेंगलुरु:

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की शृंखला के पहले तीन मैचों के लिए 14-सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय टीम में कुलदीप यादव नए चेहरे के रूप में शामिल किए गए हैं। रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है।

मुरली विजय को चोटिल रोहित शर्मा की जगह पर टीम में रखा गया है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच एकदिवसीय शृंखला 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है। शृंखला का पहला मैच कोच्चि में खेला जाएगा।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को स्थान नहीं मिला है, जो पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के 19-वर्षीय कुलदीप यादव का टीम में चयन हैरानी भरा फैसला रहा, जो टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं। उन्हें अनुभवी स्पिनर प्रज्ञान ओझा पर तरजीह देते हुए चुना गया है। कुलदीप को मौजूदा चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 में उनके प्रदर्शन का फल मिला है, जिसमें उन्होंने अभी तक कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए सात विकेट हासिल किए हैं। वह एक भी प्रथम श्रेणी या लिस्ट ए का मैच खेले बिना राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले पिछले 10 साल में पहले क्रिकेटर हैं।

भारतीय टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मुरली विजय और कुलदीप यादव।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com