विज्ञापन
6 years ago
हैदराबाद: India Vs West Indies Live Score (2nd TEST): वेस्टइंडीज ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का अंत 95 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 295 रनों के स्कोर के साथ किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की हालत एक समय खराब थी लेकिन रोस्टन चेज और कप्तान जेसन होल्डर ने टीम को संभाल लिया.  दिन का खेल खत्म होने तक चेज 98 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में अभी तक 174 गेंदें खेली हैं और सात चौकों के अलावा एक छक्का लगाया है. कप्तान ने उनका बखूबी साथ दिया और उनके साथ सातवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की.  होल्डर ने अपनी 52 रनों की जुझारु पारी में 92 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए. इन दोनों के अलावा शाई होप ने 36 और शेन डॉवरिच ने 30 रनों का योगदान दिया.  भारत के लिए कुलदीप यादव और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन के हिस्से एक विकेट आया. अपना पहला मैच खेल रहे शार्दूल ठाकुर 1.4 ओवर फेंक के ही चोटिल हो कर बाहर चले गए. 
 

India vs West Indies, 2nd Test Day 1 LIVE Score at Hyderabad: 

वेस्ट इंडीज (95.0 ओवर) रॉसटन चेज़ 98 (174), देवेंद्र बिशु 2 (15)
जेसन होल्डर caught ऋषभ पंत गेंदबाज उमेश यादव 52 (92 गेंद) वेस्ट इंडीज 286/7 (90.0 ओवर)
ओवर के बाद, वेस्ट इंडीज 282/6. रॉसटन चेज़ 88 (155 गेंद), जेसन होल्डर 51 (90 गेंद)
शेन डॉरिच lbw उमेश यादव 30 (63 गेंद) वेस्ट इंडीज 182/6 (59.3 ओवर)

59.0 ओवर के बाद, वेस्ट इंडीज 181/5. रॉसटन चेज़ 45 (66 गेंद), शेन डॉरिच 30 (62 गेंद)
विंडीज का पांचवां झटका, कुलदीप यादव को तीसरा विकेट, सुनील बना सके 18 रन
भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: भारत को चौथी सफलता, कुलदीप ने हेट मायर को पवेलियन भेजा

भारत बनाम वेस्टइंडीज: लंच से पहले वेस्टइंडीज को एक और झटका, 31.0 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 86/3
शार्दुल ठाकुर के टेस्ट डेब्यू के लिए साथी खिलाड़ियों ने दी बधाई.
भारत बनाम वेस्टइंडीज: 30.0 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 80/2
भारत बनाम वेस्टइंडीज: 25.0 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 56/2
भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत को मिली दूसरी सफलता. कुलदीप यादव ने ब्रेथवेट को पगवाधा आउट किया.
भारत बनाम वेस्टइंडीज: 11वें ओवर के बाद भारत को मिली पहली सफलता, वेस्टइंडीज को पहला विकेट गिरा.
भारत बनाम वेस्टइंडीज- 10.0 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 31/0
भारत बनाम वेस्टइंडीज- 5.0 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 26/0.
क्रेग ब्रेथवेट ने उमेश यादव की गेंद पर चौका लगाया.
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैचे के पहले दिन का खेल शुरू हुआ.

भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर का टेस्ट डेब्यू होगा.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत (अंतिम 11) : विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर.

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टन चेज, शेन डोवरिच, शैनन गैब्रियल, जहमर हैमिल्टन, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अलज़ारी जोसेफ, कीमो पॉल, कीरेन पॉवेल, केमार रोच, और जोमेल वारिकन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com