भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर4.6 ओवर (0 रन) छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और रोकना सही समझा| 4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| 4.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, लेग साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया| 4.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन ले लिया| 4.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 3.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को रोहित ने रोका| 3.5 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार कट शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला!! फील्डर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर बॉल को पकड़ना चाहा लेकिन गेंद हाथ को लगकर तेज़ी से डीप पॉइंट की ओर गैप में गई सीधे सीमा रेखा पार चार रनों के लिए| 3.4 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| 3.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| 3.2 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! बड़ा मौका यहाँ पर विंडीज़ टीम के हाथ से निकलता हुआ| रोहित शर्मा को 2 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| हवा में गई बॉल जिसको वहां पर खड़े फील्डर ने आगे की ओर डाईव लगाकर पकड़ना चाहा लेकिन गेंद हाथ को लगकर ज़मीन में जा गिरी| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| 3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर बड़ा शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर हवा में गई जो कि स्टंप्स की ओर जाकर गिर रही थी| बल्लेबाज़ ने उसे अपने पैरों से रोका| 2.6 ओवर (4 रन) चौका! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की| 2.5 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिल सका| 2.4 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं मिला| 2.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को कोहली ने डिफेंड कर दिय| 2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपना खाता खोला!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया लेग साइड बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 2.1 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| 1.6 ओवर (0 रन) डॉट बल्ल्के साथ हुई एक विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति| क्या कमाल की शरूआत हुई है कॉटरेल द्वारा| इस गेंद पर फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| 2 के बाद 10/1 भारत| विराट कोहली अगले बल्लेबाज़... 1.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत को लगा पहला झटका!! शेल्डन कॉटरेल के हाथ लगी पहली विकेट| ईशान किशन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को फ्लिक करने गए| गेंद टप्पा खाकर बाहर की ओर निकली जिसको बल्लेबाज़ समझ नहीं सके और गेंद ने इसी बीच बल्ले का टॉप एज लिया और पॉइंट की ओर हवा में गई जहाँ से काईल मेयर्स ने कैच को पकड़ा| 10/1 भारत| 1.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! विंडीज़ टीम का रिव्यु असफ़ल होता हुआ| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलने गए| गेंद सीधे कीपर की ओर गई जहाँ से कीपर ने कैच आउट की अपील किया| अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद पोलार्ड ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद ने बल्ले का कोई भी हिस्सा नही लिया था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 1.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| 1.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 1.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली| 0.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला, रन नहीं मिला| पहले ओवर के बाद 10 बिना किसी नुकसान के भारत| 0.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला| 0.4 ओवर (1 रन) फ्री हिट बॉल!!! रोहित के लिए जिसको शर्मा जी ने मिड विकेट की ओर खेला, एक रन हुआ| 0.4 ओवर (2 रन) एक और नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेला, एक रन ही मिला, ईशान फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके| 0.4 ओवर (5 रन) चौका!! इसी के साथ नो बॉल का इशारा भी अम्पायर द्वारा किया गया| अगली गेंद फ्री हिट होगी!! बाई के रूप में मिला चार रन| लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ गेंद को कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला बाई के रूप में चार रन| 0.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, रन का मौका नहीं मिल सका| 0.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका| 0.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ वेस्टइंडीज़ टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी ईशान किशन और रोहित शर्मा के कन्धों पर होगा, वहीँ वेस्टइंडीज़ टीम के लिए पहला ओवर लेकर अकील होसेन तैयार... (playing 11 ) वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) - ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रॉस्टन चेज़, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, शेलडन कॉट्रेल (playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल टॉस गंवाकर बात करने मैदान पर आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टॉस हमारे हाथ में नहीं रहता है अब जो आया उसी में हमें सहमत रहना है| आगे रोहित ने कहा कि अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विंडीज़ टीम के सामने एक अच्छा लक्ष्य खड़ा करना होगा| जाते-जाते रोहित ने टीम के बारे में बताया कि हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं| टॉस जीतकर बात करने आए वेस्टइंडीज़ के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेंगे| हमारे पास ऐसी बल्लेबाज़ी है जो लक्ष्य को हासिल करने में महारथ रखती है| आगे पोलार्ड ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि भारत को कम से कम रनों पर रोका जाए| टीम में बदलाव पर पोलार्ड ने बोला कि एक बदलाव किया गया है| टॉस - वेस्टइंडीज़ के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने आज अपने 100वें टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया... Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच चल रहे इस 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में हमारे साथ जो कि कोलकाता के ही मैदान पर खेला जा रहा है| रोहित की सेना ने पिछले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया है| ऐसे में एकदिवसीय श्रृंखला के बाद अब टी20 सीरीज़ में भी अपना कब्ज़ा जमाने के इरादे से भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी| वहीँ विंडीज़ टीम चाहेगी कि इस मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर लाया जाए| वहीँ विंडीज़ टीम के कप्तान पोलार्ड एक बार फिर से अपने सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद में होंगे| जबकि देखा जाए तो वेस्टइंडीज़ टीम के पास फटाफट क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने वाले काई ख़तरनाक बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ टीम का हिस्सा हैं जो अपनी गेंदबाज़ी से किसी भी बल्लेबाज़ को पवेलियन तक पहुँचा सकते हैं तो बल्लेबाज़ भी बड़े-बड़े छक्के आसानी से लगा सकते हैं| लेकिन भारतीय दौरे पर विंडीज़ टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा अनुसार खेल नहीं दिखाया है जिसका नतीजा है कि पोलार्ड एंड कंपनी 1-0 से सीरीज़ में पीछे चल रही है| हालाँकि अगर विंडीज़ शो हमें इडेन गार्डन्स के मैदान पर देखने को मिला तो गेंद हवाई यात्रा करती हुई ज़रूर दिखाई देगी| ऐसे में अब किसके बल्ले से गेंद सीमा रेखा के बाहर जाएगी या किसकी गेंद स्टंप्स को लग जायेगी ये देखना अभी बाकी है? तो तैयार हो जाइए एक शानदार मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए| West IndiesIndiaEden GardensIndia vs West Indies 2022India vs West Indies 02/18/2022 inwi02182022205698Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंCavity Home Remedies: दांतों में लंबे समय से लगे कीड़ों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय...एक चम्मच हल्दी में मिलाकर लगा लें ये चीज, सफेद बाल जड़ से हो जाएंगे काले, कभी नहीं लगाना पड़ेगा कलर"दिल्ली शराब नीति केस में AAP को आरोपी क्यों नहीं बनाया...": सिसोदिया की याचिका पर SC का ED से सवालAAP सांसद संजय सिंह को आबकारी घोटाले मामले में ED ने किया गिरफ्तारजो कहती थी भैया, उसी का सैयां बना ये बच्चा...गांव के एक शख्स की वजह से बन गया बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार, पहचाना क्या?