विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 06, 2022

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

24.5 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर भी| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

24.4 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|

24.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से सिंगल मिल गया|

24.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

24.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

23.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और गैप से रन हासिल किया|

23.5 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

23.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

23.3 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 1st ODI: It's a SIX! Jason Holder hits Yuzvendra Chahal. WI 85/7 (23.3 Ov). CRR: 3.62

23.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

23.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

22.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

22.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट भारत को हासिल होती हुई| पूरी तरह से चारो खाने चित होती हुई मेहमान टीम यहाँ पर| इस बार विकेट के पीछे पन्त का एक शानदार कैच आगे की तरफ डाईव लगाते हुए| छोटी गेंद थी, कट लगाने गए, अंदरूनी किनारा लेकर कीपर तक गई बॉल जहाँ पन्त ने आगे की तरफ डाईव लगाकर बॉल को लपका| अम्पायर द्वारा उसे चेक किया गया और सॉफ्ट सिग्नल आउट था| रिप्ले में दीखने पर पता चला कि एक क्लियर कैच है इस वजह से उसे आउट करार दिया गया| 79/7 विंडीज़| भारत vs वेस्ट इंडीज: 1st ODI: WICKET! Akeal Hosein c Rishabh Pant b Prasidh Krishna 0 (3b, 0x4, 0x6). WI 79/7 (22.5 Ov). CRR: 3.46

22.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की एक और बड़ी अपील लेकिन फिर से अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम यहाँ पर रिव्यु नहीं लेने वाली| ऐसा सबको लग गया था कि इनसाइड एज लगा हुआ था| डिफेन्स करने गए और अंदर आती बॉल से चकमा खा गए बल्लेबाज़|

22.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

22.2 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

22.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आउटसाइड थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|

21.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

अगले बल्लेबाज़ अकील हुसैन होंगे...

21.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक और विकेट चहल के खाते में जाती हुई| एक बार फिर से रिव्यु भारत के पक्ष में गया| फील्ड अम्पायर को फिर से बदलना पड़ा अपना फैसला और आउट करार दिया| 12 रन बनाकर ब्रूक्स पवेलियन लौटे| शानदार लेग स्पिन थी जिसे डिफेंड करने गए थे| बल्ले के आगे से घूम गई गेंद, सटीक टप्पे पर जो गिरी थी| डिफेन्स को बीट करते हुए बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर पन्त के दस्तानों की ओर प्रस्थान कर गई गेंद| जहाँ से कैच की अपील हुई, अम्पायर द्वारा नॉट आउट देने के बाद रिव्यु लिया गया| रिप्ले में देखने पर अल्ट्रा एज से पता चला कि बल्ले के बाहरी किनारे को चूमती हुई गई थी इस वजह से स्पाइक्स भी दिखा और आउट करार दिया गया|

21.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में स्वीप किया| फील्डर तेज़ी से आगे भागे और बॉल को रोका लेकिन तब तक दो रन मिल गए|

21.3 ओवर (1 रन) सिंगल आता हुआ यहाँ पर, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

21.2 ओवर (2 रन) इस बार टर्न होने दिया बॉल को और फिर कवर्स की तरफ ड्राइव करते हुए दो की मांग की| जब तक फील्डर बॉल तक पहुँचते दो रन मिल गए|

21.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

20.6 ओवर (0 रन) बाउंसर के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया कीपर की तरफ| 73/5 विंडीज़|

20.5 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई फुलर बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया गया जहाँ से एक रन मिल गया|

20.4 ओवर (0 रन) बैकफुट से पटकी हुई गेंद को सामने की तरफ खेला, गेंदबाज़ ने उसे फील्ड कर लिया|

20.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

20.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

20.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;