विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2023

India vs West Indies 3rd ODI: भारत ने आखिरी वनडे में विंडीज को 200 रन से धो डाला, सिरीज पर किया 2-1 से कब्जा

IND vs WI: मेजबान विंडीज के खिलाफ आखिरी और तीसरे मैच में त्रिनिडाड में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजाबन विंडीज के सामने मैच और सीरीज जीतने के लिए 352 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. विंडीज से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद भारतीय ओपनर इशान किशन (77) और शुभमन गिल (85) तुलनात्मक रूप से आसान पिच पर बदले हुए तेवरों के साथ खेले. दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े

India vs West Indies 3rd ODI: भारत ने आखिरी वनडे में विंडीज को 200 रन से धो डाला,  सिरीज पर किया 2-1 से कब्जा
India vs West Indies 3rd ODI:
त्रिनिडाड:

West Indies vs India, 3rd ODI: शनिवार को बारबाडोस में खेले गए दूसरे वनडे में 6 विकेट से हार के बाद मंगलवार को वापसी  करते हुए और विंडीज को करारा जवाब देते हुए भारत ने सीरीज के तीसरे और आखरी मुकाबले में त्रिनिडाड को 200 रन के विशाल अंतर से धोकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. जीत के लिए 352 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की शुरुआत खराब रही, जब पहले ही ओवर में ब्रैंडन किंग (0) को मुकेश कुमार ने चलता कर दिया. और किंग आउट हुए, तो फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. और देखते ही देखते उसके पांच विकेट 40 और 8  विकेट 88 रन पर गिर गए. पुछल्ले अल्जारी जोसेफ (26) और गुडाकेश मोटी (39) ने जरुर कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन परिणाम तो बहुत पहले ही साफ हो गया था. और पूरी विंडीज टीम 35.3 ओवरों में 151 रनों पर सिमट गई. शारदूल ने सबसे ज्यादा चार और मुकेश कुमार ने तीन विकेट लिए.  वहीं, कुलदीप ने तीन और उनाडकट ने 1 विकेट लिया.

WI vs IND 3rd ODI स्कोरबोर्ड

इससे पहले मेजबान विंडीज के खिलाफ आखिरी और तीसरे मैच में त्रिनिडाड में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजाबन विंडीज के सामने मैच और सीरीज जीतने के लिए 352 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. विंडीज से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद भारतीय ओपनर इशान किशन (77) और शुभमन गिल (85) तुलनात्मक रूप से आसान पिच पर बदले हुए तेवरों के साथ खेले. दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े. इशान के आउट होने के बाद सीरीज में पहला मैच खेल रहे गायकवाड़ (8) जरूर सस्ते में आउट हो गए, लेकिन यहां से संजू सैमसम (51) और खासकर स्लॉग ओवरों में हार्दिक पांड्या (नाबाद 70 रन) बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की. सूर्यकुमार यादव (35) ने अच्छा साथ दिया. और इससे भारतीय टीम 50 ओवरों में 5 विकेट पर 351 रन तक पहुंचने में सफल रही. रोमारियो शेफर्ढ ने दो, जबकि अल्जारी जोसेफ, मोी और कारिया ने एक-एक विकेट लिया.

 आखिरी मैच में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. भारत के प्रयोग जारी हैं. रोहित और विराट को आखिरी मैच में भी आराम दिया गया. विंडीज ने दूसरे वनडे की टीम को बरकरार रखा है, जबकि भारत ने उमरान की जगह ऋतुराज गायकवाड़, तो अक्षर पटेल की जगह जयदेव उनाडकट को इलेवन में जगह दी. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल इलेवन इस प्रकार रहीं:

भारत: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. ऋतुराज गायकवाड 4. इशान किशन (विकेटकीपर) 5 संजू  सैमसन. 6. सूर्यकुमार यादव 7. रवींद्र जडेजा 8. शारदूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. जयदेव उनाडकट 11. मुकेश कुमार

विंडीज: 1. शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर) 2. कायले मायर्स 3. एलिक अथांजे 4. ब्रैंडन किं 5. शिमरोन हेटायर 6. केसी कार्टी 7. रोमारियो शेफर्ड 8. यानिक कारिया 9. गुडाकेश मोटी 10. अल्जारी जोसेफ 11. जेडन सेल्स
 

West Indies vs India, 3rd ODI Live Cricket Score, Commentary


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: