विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: India vs West Indies live Score 1st test day 2: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (saurashtra cricket association rajKot) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन की बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारत बनाम वेस्टइंडीज (Ind Vs WI) मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने डेब्यू करने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (132), चेतेश्वर पुजारा (86) और विराट कोहली (72रन) की शानदार पारी की बदौलत 4 विकेट गंवाकर 364 रन बना लिए हैं. अब 18 वर्षीय ओपनर पृथ्‍वी शॉ (134 रन, 154 गेंद, 19 चौके) के शतक और चेतेश्‍वर पुजारा (86) व  विराट कोहली (नाबाद 72) के अर्धशतक की बदौलत विंडीज के खिलाफ राजकोट में शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन खुद को मजबूत करने वाली भारतीय टीम अब जब दूसरे दिन मैदान पर उतरेगी, तो सभी की निगाहें कप्तान विराट कोहली पर लगी होंगी, जो उनके 24वें शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विराट कोहली के साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत 17 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत की ओर से पृथ्वी शॉ इस मैच में डेब्यू किया, वहीं वेस्टइंडीज के लिए सुनील अम्बीरस और शेरमन लुइस टेस्ट पदार्पण किया. वेस्टइंडीज की ओर से क्रैग ब्रैथवेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 
 

India vs West Indies live Score 1st test day 2:

दिल्‍ली महिला आयोग ने दाती महाराजा के खिलाफ रेप मामले को लेकर दिल्‍ली पुलिस को नोटिस जारी किया.

7 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका. शमी ने विकेट चटकाया.
2 रनों के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका. शमी ने ब्रेथवेट को किया आउट.
वेस्टइंडीज की पहली पारी की शुुरुआत.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने की पारी घोषित की. भारत का स्कोर- 649 पर 9 विकेट
रवींद्र जडेजा ने 132 गेंदों पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक पूरा किया.
अर्धशतक पूरा होने पर अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्ला घुमाते जडेजा
उमेश यादव , शेरमेन लुईस के हुए शिकार, 22 रन बनाकर पवेलिनय लौटे
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच: रवींद्र जडेजा ने जड़ा छक्का.
रवींद्र जडेजा ने मारा छक्का.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जड़ा अर्धशतक.
कुलदीप यादव हुए आउट...
भारत का छठा विकेट गिरा, विराट कोहली के 139 रन पर आउट
लंच के बाद फिर से खेल शुरू. भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली और रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे हैं.
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट: लंच के समय भारत ने पांच विकेट पर 506 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 120 और रवींद्र जडेजा 19 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. इससे पहले शानदार बैटिंग करने वाले ऋषभ पंत (92) दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से वंचित रह गए
ऋषभ पंत की शानदार पारी का हुआ अंत. 84 गेंदों पर ताबड़तोड़ 92 रनों की पारी खेलकर हुए आउट
IND vs WI 1st Test, 2nd Day : पृथ्वी शॉ के बाद अब  दिखा विराट 'शो', कोहली ने जड़ा 24वां टेस्ट शतक. घरेली मैदान पर विराट कोहली का यह 11वां शतक है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शतक के करीब पहुंचे.
ऋषभ पंत ने भी ठोका अर्धशतक. कीमो पॉल की गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने अपना पचासा पूरा किया है.
टीम इंडिया का स्कोर चार सौ के पार हुआ. भारत मजबूत स्थिति में
ऋषभ पंत ने शैनन गेब्रिएल की गेंद पर एक बार फिर से चौका लगाया
कप्तान विराट कोहली ने शैनन गेब्रिएल की गेंद पर लगाया जोरदार चौका.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच, दूसरा दिन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे दिन का खेल शुरू, विराट कोहली और ऋषभ पंत मैदान पर..
पूर्व क्रिकेटरों के ट्वीट्स पढ़ते पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले शतक वीर पृथ्वी शॉ

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय कप्तान विराट कोहली 72 रन बनाकर और ऋषभ पंत 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 
पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत  : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.

विंडीज: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), कीरन पॉवेल, शाई होप, शिमरान हेटमायर, रोस्टन चेज,सुनील अंबरीश,शेन डोविच (विकेटकीपर), केमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शेरमेन लुईस और शैनन गैब्रियल.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com