विज्ञापन
5 years ago
तिरुवनंतपुरम:

एक दिन पहले पहले मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल वाली टीम इंडिया और विंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में तिरुवनंतपुरम में मेहमान विंडीज ने भारत को आठ विकेट से मात देकर सीरीज मे 1-1 की बराबरी कर ली.भारत से जीत के लिए मिले 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों विंडीज ओपनरो ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़कर अच्छी आधारशिला रखी.जहां एक छोर पर विकेट गिरे भी, तो दूसरे छोर पर दूसरे ओपनर लेंडल सिमंस (नाबाद 67 रन, 54 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) ने लगातार एक के बाद एक बेहतरीन स्ट्रोक लगाना जारी रखा, तो उनके काम को आसान बना दिया विकेटकीपर निकोलस पूरन  (नाबाद 38 रन, 18 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने. यही वजह रही कि विंडीज ने नौ गेंद बाकी रहते हुए ही लक्ष्य हासिल कर लिया. लेंडल सिमंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद विंडीज के सामने जीत के लिए कोटे के 20 ओवरों में 171 रन का लक्ष्य रखा है. भारत की शुरुआत खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा सस्ते में ही पवेलियन लौट गए, लेकिन कोच रवि शास्त्री का नंबर तीन पर शिवम दुबे (54) को बैटिंग के लिए भेजने का आइडिया काम कर गया. इस युवा बल्लेबाज ने शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद एक अच्छी पारी खेली, तो वहीं ऋषभ पंत (नाबाद 33) ने भी थोड़ा सा सुधार करते हुए ऐसी पिच पर उपयोगी पारी खेली, जहां गेंद का बल्ले पर धीमा आना बल्लेबाजों के लिए आखिर तक जंजाल बना रहा. और भारतीय खुलकर स्ट्रोक नहीं ही खेल सके. बहरहाल, इस प्रदर्शन से भारत ने कोटे के ओवरों में 7 विकेट पर 170 रन का स्कोर हासिल किया.  

SCORE BOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. इस मैच को लेकर स्थानीय सहित करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के बीच बहुत ही ज्यादा उत्साह है. पहले मैच में विराट कोहली की बल्लेबाजी ने इस सीरीज में एक अलग ही रंग भर दिया है. बहरहाल, इस मैच के लिए विंडीज इलेवन में एक बदलाव किया, तो विराट कोहली ने पिछले मैच की टीम को बरकरार रखा. विंडीज ने विकेटकीपर रामदीन की जगह निकोलस पूरन को टीम में जगह दी है. चलिए दोनों टीमों पर नजर दौड़ा लीजिए:

वेस्टइंडीज : केरोन पोलार्ड (कप्तान), शिरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, निकोलस पूरन, लेंडल सिमंस, केरी पियेरी, हेडन वाल्श  शेल्डन कॉट्रेल किसरिक विलियम्स

भारत:  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार

VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी.

विंडीज 8 विकेट से जीता, सीरीज 1-1 से बराबर
लेंडल सिंमंस और निकोलस पूरन की उम्दा बल्लेबाजी से विंडीज ने 9 गेंद पहले ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. 
अंतर कम होता हुआ
भुवनेश्वर के 16वें ओवर में तीन चौके...जरूरी रनों का अंतर लगातार घटता हुआ...
चहल की दुर्दशा जारी
15वां ओवर लेकर आए...निकोलस पूरन ने 2 छक्के जड़ डाले...विंडीज को 30 गेंदों पर 44 रन चाहिए
ये दो विराट का विकेट है !!!
13.4 क्या कैच पकड़ा है भारतीय कप्तान ने...ये तो मिसाल दी है विराट ने ! बेहतरीन कैच हेटमायर का..लॉंगऑन से दौड़ते हुए अपनी दायीं ओर गोता लगाते व गिरते पड़ते बेहतरीन कैच..अलविदा हेटमायर!!

आखिरी मिली कामयाबी
10.5 आगे निकलकर सुंदर की गेंद को उड़ाना चाहते थे लुईस..इच्छा पूरी नहीं हुई..पंत ने स्टंप कर दिया...35 गेंदों पर 40 रन बनाए
चहल भी कुट गए !!
9वें ओवर में सिमंस ने जड़ डाला 1 छक्का व चौका...और रन बटोर लिए 12...कैच छोड़ने की सजा जारी है...
लुट गए सुंदर !
सुंदर का दिन खराब लग रहा है! पहले कैच छूटा और अब छठे ओवर में दो छक्के खा गए
कैच पर कैच टपका दिए !!
4.2  क्या हो रहा है भाई !! वॉशिंगटन सुंदर ने आसान कैच टपका दिया..और इसी ओवर की चौथी गेंद पर पंत ने कैच छोड़ दिया. पहले छूटा सिमंस का ..और फिर लुईस का...ऐसे कैसे काम चलेगा

तीसरे ओवर में 2 चौके खा गए चाहर
चाहर. के साथ कभी खुशी..कभी गम जारी है...ऐसा होता है..और तीसरे ओवर में इन्होंने 13 रन खर्च कर दिए...विंडीज का स्कोर है 22 रन
विंडीज की पारी शुरू
विंडीज ने 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है..लेंडल सिमंस और एविन लुईस क्रीज पर हैं..
विंडीज के सामने है 171 का टारगेट
विंडीज के बल्लेबाज धीमी पिचों पर खेलने के आदी हैं. देखने वाली बात होगी कि भारतीय गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं. 
विंडीज कोे बनाने होंगे 171 रन
भारत ने 20 ओवर के कोटे में 7 विकेट पर 170 रन बनाए. शिवम दुबे ने 54 और ऋषभ पंत ने नाबाद 33 रन की पारी खेली
भारत ने छुआ 150 का आंकड़ा
17वें ओवर की वॉल्श की आखिरी गेंद पर पंत ने चौका जड़कर दिला दिया डेढ़ सौ का आंकड़ा..तीन ओवर बाकी हैं..
पांचवां विकेट गिरा
बात साफ है कि यहां उड़ाकर तब तक मारना आसान नहीं है, जब तक अच्छी जगह न मिले..अय्यर के लिए भी उड़ाना मुश्किल रहा. और पेरी की गेंद पर आउट हो गए..10 रन बनाए अय्यर ने 
16वें ओवर में आए 12 रन
1 चौका अय्यर का...1 पंत का..पूरे चार ओवर बाद दहाई का आंकड़ा छुआ भारत ने..16 ओवर बाद स्कोर है 4 पर 144 रन 
रन गति धीमी पड़ती हुई
पिछले 4 ओवरों में भारत दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका है..फिलहाल स्कोर है 15 ओवर में 4 पर 132 रन...आखिरी 5 ओवर देखने लायक होंगे..
भारत का चौथा विकेट गिरा
पिच के धीमेपन से कोहली भी सहज शुरू से ही नहीं दिख रहे थे..बल्ले पर गेंद नहीं आ रही थी. और इस बार भी धीमेपन में फंस गए..केसरिक विलियम्स खुश होंगे...विराट ने बनाए 19 रन
दुबे जी गए, काम कर गए!
जिस मकसद से भेजा था, वह पूरा हो गया. शिवम ने 30 गेंदों पर 54 रन का योदान दिया. वॉल्श की गेंद पर हेटमायर ने लपका 
दुबे ने दिखाया दम
दुबे का दबदबा जारी है..जनाब ने 27 गेंदों पर पचासा जड़कर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है.
दुबे का हल्ला बोल !
पोलार्ड के ओवर में शिवम दुबे ने जड़ डाले तीन छक्के ..कुल बटोर लिए भारत ने 26 रन..
दुबे का आक्रमण जारी
8.3 पोलार्ड की गेंद पर पुल करके बेहतरीन छक्का जड़ दिया..आत्मविश्वास धीरे-धीरे लौटता हुआ.
यहां भी नहीं चले रोेहित शर्मा
शुरू से ही रोहित असहज दिख रहे थे..पिच का धीमापन थोड़ी वजह थी..होल्डर की गेंद पर शफल करके पैडल लूप शॉट खेलना चाहते थे...और गेंद गिल्लियां बिखेर गई...रन बनाए रोहित ने 15 
शुभम ने दिए दर्शन !
आठवें ओवर की पहली गेंद...और शिवम दुबे ने जड़ डाला छक्का...धीरे-धीरे रंग में आते हुए..
चल गई केयरी पेरी की चाल!
पोलार्ड का फैसला सही साबित हुआ...चौथे ओवर में केएल राहुल ने घुटना टेककर गेंद उड़ाने की कोशिश की. डीप स्कवॉयर लेग पर लपके गए. रन बनाए 11 
पोलार्ड ने चली तुरुप की चाल!
दूसरे ओवर में ही पोलार्ड ने अपने मूव से चौंका दिया..और ओवर लेकर आए हैं लेफ्टऑर्म स्पिनर केयरी पेरी...देखते हैं यह चाल कितनी सफल होती है.
कॉट्रियल क्या करके मानेंगे !
शेल्डन कॉट्रियल..पहला ओवर लेकर आए..और फेंक दी हैं पांच वाइड बॉल...भारत को मिल गए 12 रन
भारत की बल्लेबाजी शुरू
रोहित शर्मा और केएल राहुल  क्रीज पर हैं. आज नजरें रोहित पर हैं. देखते हैं क्या कर पाते हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com