विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2019

WI vs IND 1st ODI Preview: नंबर 4 पर बैटिंग को लेकर माथापच्‍ची जारी, विराट कोहली के पास हैं ये 5 विकल्‍प..

WI vs IND 1st ODI Preview: नंबर 4 पर बैटिंग को लेकर माथापच्‍ची जारी, विराट कोहली के पास हैं ये 5 विकल्‍प..
West Indies vs India: टी20 सीरीज में वेस्‍टइंडीज का सफाया करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं
जॉर्जटाउन (गयाना):

तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब बारी वनडे सीरीज की है. भारत और वेस्‍टइंडीज (West Indies vs India)के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत कल से हो रही है. सीरीज का पहला मैच (1st ODI) प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 की वर्ल्‍ड चैंपियन वेस्‍टइंडीज को भारत ने हर मैच में लगभग एकतरफा अंदाज में हराया है. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया की कोशिश अब वनडे सीरीज में भी ऐसी ही सफलता दोहराने की होगी. टी-20 और वनडे टीमों में कुछ खिलाड़ी अलग हैं. चहर बंधु दीपक और राहुल वनडे में नहीं हैं. वॉशिंगटन सुंदर भी 50 ओवर के मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वनडे में भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम में वापसी कर रही है. क्रुणाल पंड्या के स्थान पर केदार जाधव वनडे टीम में आए हैं.

WI vs IND 3rd T20I: ऋषभ पंत ने किया खुलासा, रन नहीं बनाने के कारण मैं निराश था..

दूसरी ओर, वेस्‍टइंडीज टीम में भी कुछ बदलाव हुए हैं. वनडे प्रारूप में कप्तानी जेसन होल्डर के जिम्मे है. किरेन पोलार्ड टीम में नहीं हैं जबकि रोस्टन चेज, क्रिस गेल, केमार रोच और शाई होप टीम में शामिल हैं. होल्डर की टीम वर्ल्‍डकप 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन कर बाहर हो गई थी. यह सीरीज मेजबान टीम के लिए अपने आप को खड़ा करने की दिशा में नई शुरुआत हो सकती है. टीम इंडिया की बात की जाए तो वह भी अपनी पुरानी गलतियों को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध होगी जिसमें सबसे बड़ी समस्या नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम है. टीम के पास इस नंबर के लिए इस समय पांच बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,  मनीष पांडे, ऋषभ पंत और केदार जाधव हैं. टीम प्रबंधन पंत (Rishabh Pant)और राहुल (Lokesh Rahul) को नंबर-4 के लिए तैयार करने में लगा हुआ है. पंत ने आखिरी टी-20 मैच में अर्धशतक भी जमाया था. ऐसे में वनडे में हो सकता है कि वे नंबर-4 पर उतरें.

बाबर आजम की बैटिंग को लेकर फैंस में दीवानगी, क्रैश हुई समरसेट की बेवसाइट..

भारत की एक और समस्या उसका कमजोर मध्य क्रम रहा है. इस सीरीज में हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं हैं जो कई बार टीम को संभालते दिखे हैं. ऐसे में अय्यर, पांडे और जाधव के पास अपने आप को मध्य क्रम के मजबूत बल्लेबाज के तौर पर स्थापित करने के लिए इस सीरीज से बेहतर मौका नहीं मिल सकता है. बॉलिंग की बात की जाए तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप में से कौन अंदर होगा इस पर कोहली को माथापच्ची करनी होगी. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)का खेलना पक्का लग रहा है. तेज गेंदबाजी में कोहली तीन प्रमुख गेंदबाजों-भुवनेश्‍वर कुमार, नवदीप  सैनी और मोहम्‍मद शमी के साथ के जा सकते हैं.

द्रविड़ को BCCI के नोटिस पर सौरव गांगुली खफा, कहा-भगवान भारतीय क्रिकेट की मदद करे..

दोनों टीमें इन खिलाड़ि‍यों में से चुनी जाएंगी...

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियान ऐलेन, कार्लोस ब्रैथेवट, जॉन कैम्पवेल, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, ईविन लुइस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, केमार रोच और ओशेन थॉमस.

वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्‍यों?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: