विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2015

करीबी होगी भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज : वीरेंद्र सहवाग

करीबी होगी भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज : वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
लखनऊ: भारतीय टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि भारत के आगामी श्रीलंका दौरे में मैच काफी करीबी होंगे, लेकिन उम्मीद जताई कि मेहमान टीम 12 अगस्त से गाले में शुरू होने वाली सीरीज में जीत दर्ज करने में सफल रहेगा।

सहवाग ने लखनऊ में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मुकाबला करीबी होगा। श्रीलंका दौरे में भारत तीन टेस्ट मैच खेलेगा। पहला टेस्ट 12 अगस्त से गाले में शुरू होगा जिसके बाद दो मैच कोलंबो में क्रमश: 20 और 28 अगस्त से खेले जाएंगे।

दिल्ली का यह बल्लेबाज जब शहर के गोमतीनगर क्षेत्र स्थित राममनोहर लोहिया पार्क में टहल रहा था, तो प्रशंसकों ने उन्हें घेर दिया। लोगों में इस क्रिकेटर के साथ 'सेल्फी' लेने की होड़ मच गई। उनके कुछ फैन्स ने 'सहवाग वापसी करो' के नारे भी लगाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, टीम इंडिया, भारत बनाम श्रीलंका, भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज, Virender Sehwag, Team India, India Vs Sri Lanka, India-Sri Lanka Test Series, IndOnSLTour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com