विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2022

श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
श्रीलंका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया|

4.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

4.4 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

4.3 ओवर (1 रन) ओह!!! अगर गेंद सीधे स्टंप्स को जाकर लगती तो एक और विकेट गिर सकता था मेहमान टीम का यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया, गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई, एक रन मिल गया|

4.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

3.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और बड़ा झटका श्रीलंकाई टीम को लगता हुआ!!! आवेश खान के हाथ लगी दूसरी विकेट| चरिथ असलंका 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद को लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर सीधी रहे और बल्ले का टॉप एज लेकर हवा में काफी ऊँची गई| कीपर संजू सैमसन ने गेंद को जज किया और अपने आगे की ओर कुछ क़दम लेकर डाईव लगाया और एक बेहतरीन कैच पकड़ा| 11/3 श्रीलंका| भारत vs श्रीलंका: 3rd T20I: WICKET! Charith Asalanka c Sanju Samson b Avesh Khan 4 (6b, 1x4, 0x6). SL 11/3 (4.0 Ov). CRR: 2.75

3.5 ओवर (1 रन) शॉर्ट कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन पूरा किया|

3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

3.3 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

2.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.3 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे| भारत vs श्रीलंका: 3rd T20I: Charith Asalanka hits Mohammed Siraj for a 4! SL 10/2 (2.3 Ov). CRR: 4

2.2 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

2.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!! एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी, गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया| भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लिया रिव्यु, रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद लेग स्टंप्स को मिस करती हुई जा रही थी| थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला नॉट आउट रहे बल्लेबाज़|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन और सफल ओवर की समाप्ति, इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 5/2 श्रीलंका|

अब कौन उतरेगा? जनित लियानागे आये हैं अब..

1.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दूसरे ओवर में ही दूसरा झटका श्रीलंकाई टीम को लगता हुआ!! आवेश खान के हाथ लगी पहली टी20 विकेट| पाथुम निसंका 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से खेलने का प्रयास किया| गेंद तेज़ी से बल्ले के ऊपरी भाग को लेकर लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में गई जहाँ से फील्डर वेंकटेश अय्यर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 5/2 श्रीलंका| भारत vs श्रीलंका: 3rd T20I: WICKET! Pathum Nissanka c Venkatesh Iyer b Avesh Khan 1 (10b, 0x4, 0x6). SL 5/2 (1.5 Ov). CRR: 2.73

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! लेग बाई के रूप में मिला बाउंड्री!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद, टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्लेबाज़ के थाई पैड्स को लगकर कीपर के दाँए ओर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर, मिला बाई के रूप में चार रन|

1.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ और कीपर के तरफ़ से किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|

अगले बल्लेबाज़ चरित असलंका होंगे...

0.6 ओवर (0 रन) आउट!! प्ले डाउन!! भारत के हाथ लगी पहली विकेट!! बिना खाता खोले हुए पहली ही गेंद पर दनुष्का गुणातिलाका पवेलियन लौटे| मोहम्मद सिराज के हाथ लगी बड़ी सफ़लता| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे ऑफ स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ काफी निराश होते हुए अपने इस शॉट से यहाँ पर| एक खराब शुरुआत कह सकते हैं मेहमान टीम के लिए| 1/1 श्रीलंका| भारत vs श्रीलंका: 3rd T20I: WICKET! Danushka Gunathilaka b Mohammed Siraj 0 (1b, 0x4, 0x6). SL 1/1 (1.0 Ov). CRR: 1

0.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस बार रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़| क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिलती हुई!! विकेट लाइन की गेंद को पॉइंट की ओर खेला, जडेजा ने गेंद को पकड़ा, रन नहीं मिल सका|

0.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

0.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.1 ओवर (0 रन) पहली गेंद और ज़बर्दस्त फील्डिंग सर जडेजा के द्वारा देखने को मिली!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, जडेजा ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को फील्डर किया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज़ी पथुम निसानका और दनुष्का गुणथिलका के कन्धों पर होगा, वहीँ भारतीय टीम के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज तैयार...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अवेश खान

(playing 11 ) श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) - पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, चरित असलंका, दिनेश चंडीमल, जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा

टॉस गंवाकर बात करने मैदान पर आये भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम भी अगर टॉस अपने नाम करते तो गेंदबाज़ी ही करना चाहते जो अब हमें करना भी हैं| आगे रोहित ने कहा कि टीम में कुछ बदलाव किये गए हैं|

टॉस जीतकर बात करने आये श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे दासुन शनाका बोले कि पिछले मुकाबले में हमने भारत के खिलाफ़ जो गलतियाँ कि थी उसे सुधारना चाहते है और डिफेंड करते हुए हमारी कोशिश रहेंगी कि मुकाबले को भी अपने नाम करे| जाते-जाते दासुन ने कहा कि हमने आज के मैच के लिए टीम में दो बदलाव किया हैं|

टॉस - श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे इस 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में हमारे साथ जो कि धर्मशाला के ही मैदान पर खेला जा रहा है| शर्मा जी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 11वीं बार लगातार टी20 मुकाबले को अपने नाम कर लिया हैं!! अब बारी है 12वें मुकाबले को भी जीतने की!! मतलब साफ़ है कि दूसरे टी20 में दर्शकों को जैसे बाउंड्री की बारिश दिखाई दी थी वैसी ही इस मैच में भी देखने को मिलेगी!! रोहित की सेना एक और क्लीन स्वीप करने के कगार पर हैं| श्रीलंकाई टीम की पूरी कोशिश रहेंगी कि इस अंतिम टी20 मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज़ को 2-1 पर समाप्त किया जाए| जबकि भारतीय टीम कुछ युवा चेहरे के साथ मुकाबले को अपने नाम करते हुए 3-0 श्रीलंकाई टीम का पता साफ़ करना चाहेंगी| ऐसे में अब किस टीम के हाथ जीत आती है और कौन सी टीम मुकाबला हार जाती है ये तो समय ही बताएगा? खैर दर्शक एक बार फिर से तैयार हो जाए एक दिलचस्प मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए|  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com