विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

19.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

19.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लहिरू कुमारा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs श्रीलंका: 3rd ODI: Lahiru Kumara hits Kuldeep Yadav for a 4! SL 61/8 (19.4 Ov). Target: 391; RRR: 10.88

19.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

19.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

19.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

18.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

18.5 ओवर (0 रन) हवा में गेंद!! लेकिन ये भी कीपर और बल्लेबाज़ के बीच में गिर गई| ये कमाल की आक्रामक गेंदबाजी है सिराज के द्वारा| वाह जी वाह!! इस गेंदबाज़ को इस तरह से अपने फाईफर के लिए जान लगाता देख मज़ा आ गया| छोटी गेंद पर ब्लॉक करने गए लेकिन बल्ले का लीडिंग एज लेकर कीपर के काफी आगे गिर गई ये गेंद| किसी के पास भी कैच का मौका नहीं बन सका|

18.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़ यहाँ पर!!! शॉर्टपिच डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बिना देखे हुए उसे खेलने का प्रयास किया| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और कीपर की ओर गई| केएल राहुल ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच किया और अम्पायर से कैच को चेक करने की अपील की| अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा तो पता लगा कि गेंद राहुल के हाथ में आने के दौरान ज़मीन पर लग गई थी बॉल| इस वजह से नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

18.2 ओवर (0 रन) एक और बार पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ को चकमा दिया| बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में, रन नहीं मिल सका|

18.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करना सही समझा|

17.6 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

17.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

17.4 ओवर (1 रन) लेग स्पिन डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

17.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

17.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

17.1 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

16.6 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ने कवर की ओर पुश किया| रन नहीं हो सका|

16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

16.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

16.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग पर चौका बटोरा| भारत vs श्रीलंका: 3rd ODI: Kasun Rajitha hits Mohammed Siraj for a 4! SL 55/8 (16.2 Ov). Target: 391; RRR: 9.98

16.1 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

15.6 ओवर (0 रन) धीमे-धीमे क़दमों से भागते हुए शमी ने डाली गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया| ऐसा लग रहा है कि सिराज के फाईफ़र के लिए इस तरह से बे दिल से बॉल डाल रहे हैं शमी| 51/8 श्रीलंका|

15.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

15.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! श्रीलंकाई टीम ने गंवाया आठवां विकेट!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी दूसरी सफलता!! दुनिथ वेलालागे 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर सूर्यकुमार यादव वहां मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 51/8 श्रीलंका| भारत vs श्रीलंका: 3rd ODI: WICKET! Dunith Wellalage c Suryakumar Yadav b Mohammad Shami 3 (13b, 0x4, 0x6). SL 51/8 (15.4 Ov). Target: 391; RRR: 9.90

लाहिरू कुमारा अगले बल्लेबाज़...

15.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से बल्लेबाज़ ने गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं हो सका|

15.2 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन अनहि हुआ|

15.1 ओवर (0 रन) बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो सका|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं