
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण 2 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की एक-दिवसीय शृंखला से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार पहले तीन मैचों के लिए चुनी गई विराट कोहली की अगुआई वाली भारत की 15-सदस्यीय टीम में शमी की जगह महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को शामिल किया गया है।
बंगाल के तेज गेंदबाज शमी को दाएं पैर के अंगूठे में चोट के बाद 10 दिन के आराम की सलाह दी गई है। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण करने वाले धवल इस महीने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में अच्छे प्रदर्शन के बाद अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं।
पश्चिम क्षेत्र के तेज गेंदबाज धवल ने पूर्व क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी मैच में 90 रन देकर सात विकेट चटकाए थे, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं