विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2014

चोटिल शमी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, धवल कुलकर्णी टीम में शामिल

चोटिल शमी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, धवल कुलकर्णी टीम में शामिल
मोहम्मद शमी (फाइल चित्र)
नई दिल्ली:

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण 2 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की एक-दिवसीय शृंखला से बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार पहले तीन मैचों के लिए चुनी गई विराट कोहली की अगुआई वाली भारत की 15-सदस्यीय टीम में शमी की जगह महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को शामिल किया गया है।

बंगाल के तेज गेंदबाज शमी को दाएं पैर के अंगूठे में चोट के बाद 10 दिन के आराम की सलाह दी गई है। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण करने वाले धवल इस महीने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में अच्छे प्रदर्शन के बाद अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं।

पश्चिम क्षेत्र के तेज गेंदबाज धवल ने पूर्व क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी मैच में 90 रन देकर सात विकेट चटकाए थे, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद शमी, भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज, धवल कुलकर्णी, भारत बनाम श्रीलंका, विराट कोहली, Mohammad Shami, India-Sri Lanka ODI Series, Dhawal Kulkarni, Virat Kohli, India Vs Sri Lanka