India vs Sri Lanka 2nd T20I: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम ने श्रीलंका की ओर से दिए गए 143 रन के टारगेट का केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के खेल के आगे भ्रमणकारी श्रीलंका टीम टिक नहीं सकी. इंदौर के होल्कर मैदान पर भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका टीम को 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन छोटे स्कोर पर सीमित कर दिया और फिर टारगेट 15 गेंद शेष रहते केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए ओपनर केएल राहुल ने सर्वाधिक 45 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 34, शिखर धवन ने 32 और कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 30 रन की पारी खेली. विराट ने छक्का लगाते हुए शानदार अंदाज में मैच का समापन किया. उनके साथ ऋषभ पंत 1 रन बनाकर नाबाद रहे. आज की इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. गुवाहाटी का पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा.
होल्कर स्टेडियम पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. दनुष्का गुणतिलके और अविष्का फर्नांडो ने पहले विकेट के लिए तेजी से 38 रन जोड़े. पांचवें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने अविष्का को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद मेहमान टीम के विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे और टीम के कदम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन तक पहुंचकर रुक गए. विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा ने 28 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 34 रन बनाए. अविष्का फर्नांडो ने 22 और दनुष्का गुणतिलका ने 20 रनों का योगदान दिया.भारत के लिए शारदुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. उन्होंने ये विकेट एक ही ओवर में लिए. नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के खाते में एक-एक विकेट आया. भारत के लिए राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और कप्तान कोहली ने शानदार पारियां खेलीं. भारत के लिए 18 रन देकर दो विकेट लेने वाले नवदीप सैनी मैन ऑफ द मैच रहे.
Live Cricket Score Updates Between India vs Sri Lanka 2nd T20I, straight from Indore
A clinical performance by #TeamIndia in Indore.
- BCCI (@BCCI) January 7, 2020
Will the boys clinch the series in Pune? #INDvSL pic.twitter.com/6Hm0jPVYC1
श्रेयस अय्यर 26 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट. कुमारा ने शनाका से कैच कराया.
17वां ओवर. शॉट लगाने की बारी अब विराट कोहली की. मलिंगा को पहली गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. भारतीय जीत अब औपचारिकता ही बनकर रह गई है. ओवर में 16 रन बने.17 ओवर के बाद स्कोर 137/2. जीत के लिए महज 6 रन की जरूरत.
श्रेयस अय्यर ने वाणिदु हसरंगा की गेंद पर चौका लगाया 115/2 (15.5 ओवर) #INDvSL https://t.co/qs3l3vHhrk pic.twitter.com/LlTzuonbfD
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 7, 2020
14.2 ओवर में भारत 100 रन के स्कोर पर पहुंचा. 15 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 104 रन. आखिरी 5 ओवर में 39 रन की जरूरत.
लाहिरु कुमार को श्रेयस ने लगाया चौका. 14वें ओवर में 11 रन बटोरकर भारतीय बल्लेबाजों ने गियर बदला. 14 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट खोकर 99 रन.
भारत के दोनों ओपनर राहुल और धवन आउट हो चुके हैं. श्रेयस अय्यर और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर हैं. 13वें ओवर में मलिंगा खुद आक्रमण पर आए. ओवर में 5 रन बने. भारत की रन गति कुछ धीमी पड़ी. 13 ओवर के बाद स्कोर 93/2.
शिखर धवन lbw वाणिदु हसरंगा 32 (29 गेंद) भारत 86/2 (11.2 ओवर) #INDvSL https://t.co/qs3l3vHhrk pic.twitter.com/Mf4JaAYxLB
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 7, 2020
धवन का एक और चौका. शनाका की गेंद पर पहले ही पढ़कर पुल शॉट लगाया. 32 रन पर पहुंच चुके हैं, श्रेयस 6 रन पर हैं नाबाद. स्कोर 11 ओवर में 85 रन.
के एल राहुल bowled वाणिदु हसरंगा 45 (32 गेंद) भारत 71/1 (9.1 ओवर) #INDvSL https://t.co/qs3l3vHhrk pic.twitter.com/7sujcwqTNr
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 7, 2020
9वां ओवर. शिखर धवन ने अपना पहला चौका लगाया. स्कोर 9 ओवर में 71 रन.
सातवें ओवर में बने 5 रन. स्कोर बिना विकेट खोए 59 रन. राहुल 42 रन पर पहुंच चुके हैं.
टीम इंडिया के 50 रन 5.1 ओवर में पूरे हुए. छठे ओवर में पांच रन बने. स्कोर बिना विकेट खोए 54 रन.
के एल राहुल ने लहिरू कुमारा की गेंद पर चौका लगाया 48/0 (4.3 ओवर) #INDvSL https://t.co/qs3l3vHhrk pic.twitter.com/B9os7IQv4B
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 7, 2020
चौथा ओवर धनंजय डीसिल्वा ने फेंका, जिसमें 11 रन बने. स्कोर चार ओवर में बिना विकेट खोए 39 रन. राहुल 27 और धवन 12 रन पर हैं.
के एल राहुल ने लसित मलिंगा की गेंद पर चौका लगाया 24/0 (2.2 ओवर) #INDvSL https://t.co/qs3l3vHhrk pic.twitter.com/b3cqZSgSxU
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 7, 2020
दूसरा ओवर लाहिरु कुमारा ने फेंका. राहुल ने लगाया चौका. दो ओवर के बाद स्कोर 16 रन.
श्रीलंका के 142 रन के स्कोर के जवाब में भारत की बैटिंग शुरू. केएल राहुल और शिखर धवन क्रीज पर. मलिंगा के ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को ओवरथ्रो के जरिये 5 रन मिले. एक ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट के 8 रन.
Innings Break!
- BCCI (@BCCI) January 7, 2020
A great field day for our bowlers as Sri Lanka lose 9 wickets with a total of 142 on the board.
Scorecard https://t.co/OExOCS35VC #INDvSL pic.twitter.com/Mk1k6qNN0h
19वां ओवर. शारदुल ठाकुर ने धनंजय डीसिल्वा (17)को शिवम दुबे से कैच कराया. श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा. ओवर की पांचवीं गेंद पर उडाना (1) और आखिरी गेंद पर मलिंगा आउट. ओवर में शारदुल ने लिए तीन विकेट. स्कोर 19 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन.
पारी का 18वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका, इसमें धनंजय के चौके सहित 10 रन बने. धनंजय के साथ वानिंदु हसरंगा क्रीज पर हैं. स्कोर 127/6.
दसुन शनाका bowled जसप्रीत बुमराह 7 (8 गेंद) श्रीलंका 117/6 (17.0 ओवर) #INDvSL https://t.co/qs3l3vpG2K pic.twitter.com/dmGJhwahlT
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 7, 2020
भानुका राजपकसा caught ऋषभ पंत गेंदबाज नवदीप सैनी 9 (12 गेंद) श्रीलंका 104/5 (14.5 ओवर) #INDvSL pic.twitter.com/sxW9spcqHu
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 7, 2020
कुसल परेरा caught शिखर धवन गेंदबाज कुलदीप यादव 34 (28 गेंद) श्रीलंका 97/4 (13.2 ओवर) #INDvSL pic.twitter.com/1uaSx7rsb9
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 7, 2020
13वां ओवर. ओशादा की जगह बैटिंग के लिए आए भानुका राजपक्षा ने चौका लगाकर खाता खोला. ओवर में 7 रन बने. स्कोर 91/3.
ओशदा फ़र्नांडो stumped ऋषभ पंत गेंदबाज कुलदीप यादव 10 (9 गेंद) श्रीलंका 82/3 (11.3 ओवर) #INDvSL pic.twitter.com/UOVv06dAOd
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 7, 2020
पारी का 11वां ओवर. वाशिंगटन सुंदर की पहली ही गेंद पर फर्नांडो ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग क्षेत्र में चौका लगाया. 11वें ओवर में स्कोर 75 रन. ओवर में 8 रन बने.
पारी का 10वां ओवर नवदीप सैनी ने फेंका. ओशादा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील अम्पायर ने नकारी. गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी. 10 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 67 रन.
पारी का पहला छक्का कुसल परेरा ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर लगाया. पारी के इस नौवें ओवर में 8 रन बने . स्कोर दो विकेट पर 64 रन.उनके साथ ओसादा फर्नांडो क्रीज पर हैं.
दनुष्का गुणातिलाका bowled नवदीप सैनी 20 (21 गेंद) श्रीलंका 54/2 (7.4 ओवर) #INDvSL https://t.co/qs3l3vHhrk pic.twitter.com/CMhdwlGOnw
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 7, 2020
गुणतिलके ने सुंदर की गेंद पर सिंगल लेकर 6.3 ओवर में श्रीलंका को 50 रन तक पहुंचाया. पारी के सातवें ओवर में 5 रन बने. स्कोर 53/1
नए बल्लेबाज कुसल परेरा. पारी का छठा ओवर शारदुल ठाकुर ने फेंका. ओवर की दूसरी गेंद पर गुणतिलका का चौका. पहले पावरप्ले के बाद स्कोर एक विकेट पर 48 रन.
अविष्का फर्नांडो caught नवदीप सैनी गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर 22 (16 गेंद) श्रीलंका 38/1 (4.5 ओवर) #INDvSL pic.twitter.com/96lvy3IG4P
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 7, 2020
चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह दूसरे छोर से बॉलिंग के लिए लाए गए. पहली ही गेंद पर अविष्का गुणतिलका ने चौका लगाया. फर्नांडो और गुणतिलका ने श्रीलंका को तेज शुरुआत दी है. ओवर की चौथी गेंद पर भी अविष्का का चौका. स्कोर 31/0.
दनुष्का गुणातिलाका ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका लगाया 26/0 (3.1 ओवर) #INDvSL https://t.co/qs3l3vHhrk pic.twitter.com/EiG2HZGvY8
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) January 7, 2020
विराट कोहली पारी के तीसरे ही ओवर में बुमराह की जगह नवदीप सैनी को लेकर आए. उनकी शुरुआत भी वाइड के साथ हुई. ओवर की चौथी और आखिरी गेंद पर अविष्का ने चौका लगाया. तीन ओवर के बाद स्कोर 22/0.
दूसरे ओवर में शारदुल ठाकुर को अविष्का फर्नांडो ने चौका लगाया. दो ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 12 रन .
श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो और दनुष्का गुणतिलका क्रीज पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत दो वाइड के साथ की. पारी की पहली ही गेंद पर अविष्का ने एक्स्ट्रा कवर एरिया पर चौका लगाया. एक ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 7 रन.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, ओसादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका, धनंजय डीसिल्वा, इसारु उडाना, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा.
Unchanged Playing XIs for the two teams for the 2nd T20I.#INDvSL pic.twitter.com/CjGQs1KFOW
- BCCI (@BCCI) January 7, 2020
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, ओसादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका, धनंजय डीसिल्वा, इसारु उडाना, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवनीत सैनी और जसप्रीत बुमराह.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच में टॉस जीता है और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.
2nd T20I. India win the toss and elect to field https://t.co/OExOCRLv44 #IndvSL @Paytm
- BCCI (@BCCI) January 7, 2020
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती रही है. इस मैच में भी दर्शकों को चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. मैच के दौरान इंदौर का मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके मायने यह हैं कि बारिश संभवत: मैच में बाधा नहीं बनेगी.