विज्ञापन
3 years ago

IND vs SL 1st Test Live: मोहाली में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में खेल रहे हैं. शुबमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. विराट कोहली को इस मौके पर एक स्पेशल कैप के साथ सम्मानित किया गया. राहुल द्रविड़ ने उन्हें यह कैप भेंट की. विराट कोहली ने इस मैच में अपने करियर के 8 हजार टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं स्कोरकार्ड

India vs Sri Lanka, 1st Test  Live Cricket Score Update from Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali 

विराट कोहली अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में एक बार फिर शतक या अर्द्धशतक बनाने से चूक गए, लेकिन करियर में 8,000 रन पूरे करने का कारनामा कर दिखाया है. 45 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड होने से पहले जब वह 38 के निजी स्कोर पर पहुंचे थे, तब वह सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,288), सुनील गावस्कर (10,122), वी.वी.एस. लक्ष्मण (8,781) तथा वीरेंद्र सहवाग (8,586) के बाद छठे भारतीय के तौर पर इस सूची में शामिल हो गए.

टीम इस प्रकार हैं - भारत: भारतीय प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (c), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा

विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे

मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम ने मोहाली टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (33), कप्तान रोहित शर्मा (29), हनुमा विहारी (58), विराट कोहली (45), श्रेयस अय्यर (27) और पंत (96) हैं.
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 96 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पंत को श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम इंडिया का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 332 रन है.
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने मोहाली में जमकर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक पूरा कर लिया है. पंत फिलहाल 73 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 50 रन बनाकर मैदान में टिके हुए हैं.
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के पहले दिन ड्रिंक्स तक पांच विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए हैं. टीम के लिए पंत (47) और जडेजा (18) मैदान में टिके हुए हैं.

भारतीय टीम के 27 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट मुकाबले में 27 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. अय्यर को धनंजय डी सिल्वा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
भारत के 200 रन पूरे
खेल शुरू
चायकाल के बाद खेल शुरू हो चुका है, पंत 12 और अय्यर 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 199/4
दूसरे सेशन तक भारत का स्कोर
IND vs SL 1st Test Live: दूसरे सेशन तक भारत का स्कोर 199/4, पंत और अय्यर क्रीज पर मौजूद
आउट !!
एक मौका मिलने के बाद भी हनुमा विहारी अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 58 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए, ड्राइव खेलने गए विहारी के बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर गेंद सीधे विकेट में टकराई
Score Update
विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में एक बार फिर से शतक बनाने से चूक गए, हालांकि अपने करियर के 8 हजार रन उन्होंने पूरे कर लिए हैं. 45 रनों के निजी स्कोर पर एक घूमती गेंद को नहीं समझ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए
आउट !!
भारत को तीसरा झटका, विराट कोहली 45 रन बनाकर हुए आउट
विराट के 8000 रन पूरे होने पर साथी खिलाड़ियों ने मनाया जश्न
कैच छूटा
56 रन के निजी स्कोर पर हनुमा विहारी को एक बड़ा जीवनदान मिला, आसान सा कैच छूटा
विराट कोहली जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं लगता है दो साल का सूखा आज खत्म कर देंगे. अर्धशतक पूरा करने के लिए उनको सिर्फ 5 रनों की जरूरत है स्कोर 170/2
Score Update
विराट कोहली ने पूरे किए अपने करियर के 8 हजार रन
अर्धशतक
हनुमा विहारी का अर्धशतक पूरा, स्कोर 146/2
Score Update
2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 135 रन है
Score Update
हनुमा विहारी और विराट कोहली के बीच में अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है, विराट कोहली 25 रन बनाकर खेल रहे हैं तो हनुमा विहारी अपने अर्धशतक से 6 रन दूर हैं
Score Update
लंच ब्रेक के बाद भारत की पारी फिर से शुरू, विराट 8000 रन बनाने से थोड़ी ही दूर
Score Update - लंच ब्रेक
IND vs SL 1st Test Live: लंच तक भारत का स्कोर 2 विकेट पर 109 रन, विराट कोहली क्रीज पर मौजूद
Score Update
भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. पहले विकेट के रूप में रोहित शर्मा और फिर मयंक अग्रवाल जिन्होंने कई अच्छे शॉट खेले थे 33 रन बनाकर वे आउट हो चुके हैं. 20 ओवर के बाद स्कोर- 91/2
अपने 100वें टेस्ट मैच में विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं
मयंक अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं
Score Update -OUT
 भारत को दूसरा झटका , मयंक अग्रवाल 33 रन बनाकर हुए आउट
Score Update : 15 ओवर के बाद भारत
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75 रन 1 विकेट के नुकसान पर, मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं उनका साथ दे रहे हैं हनुमा विहारी जो 12 के स्कोर पर हैं
Score Update
हनुमा विहारी ने भी आते ही सभी को चौंका दिया और अपनी 10 रनों की पारी में 2 चौके लगा चुके हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 62/0
Score Update
10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 57 रन 
तीसरे नंबर पर हनुमा विहारी
रोहित के आउट होने के बाद हनुमा विहारी तीसरे नबंर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं.
10वें ओवर में ज्यादा ही आक्रमक हो गए थे रोहित, पुल शॉट खेलकर बाउंड्री पर कैच आउट हुए
29 रन बनाकर आउट हो रोहित
Score Update -OUT
रोहित शर्मा आउट, भारत को पहला झटका
Score Update
दोनों ओपनर बल्लेबाज अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं, शुरुआती ओवरोें में थोड़ी बहुत स्विंग जरूर देखने को मिली थी लेकिन वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी नहीं थी. 8 ओवर के बाद स्कोर- 41/0
विराट को मैच शुरू होने से पहले स्पेशल कैप देकर सम्मानित किया गया
Score Update
दोनों ही बल्लेबाजों ने धीमी मगर ठोस शुरूआत की है, 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 23 रन बिना किसी नुकसान के हो चुका है. मयंक अग्रवाल अपनी पारी में 3 चौके लगा चुके हैं.
10 गेंदों के बाद मयंक अग्रवाल का खाता खुला, चौके के साथ की शुरूआत, स्कोर- 3 ओवर के बाद 9 रन
भारत का खाता खुला, रोहित शर्मा ने एक रन के साथ की शुरूआत
ओपनिंग जोड़ी
मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा भारत के लिए ओपनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं
मैदान पर विराट के साथ दिखीं अनुष्का शर्मा
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी है : 
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा
भारतीय प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (c), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
टॉस रिपोर्ट
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है
पिच रिपोर्ट : 
 पिच थोड़ी से अलग दिखाई दे रही है. इसमें काफी सारी दरारें भी दिखाई दे रही हैं. लेकिन ग्राउंड्समैन ने कहा है कि वे नहीं खुलेंगे. स्पिनरों को यह पसंद आएगा.
टीमें आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहुंच चुकी है :
लीजिए मैदान की पहली तस्वीर आपके लिए पेश है
विराट के 100वें टेस्ट मैच को देखने के लिए फैंस में उत्साह साफ देखा जा सकता है :
दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए कुल मुकाबलों की अगर बात करें तो : 
  1. कुल मुकाबले : 44 
  2. भारत ने जीते : 20 
  3. श्रीलंका ने जीते : 07 
  4. ड्रॉ हुए : 17 
  5. टाई हुए : 00
IS Bindra स्टेडियम के आंकड़ों पर अगर एक नजर डालें तो : 
 इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 355 रहा है. दूसरी पारी में औसत स्कोर 379 का रहा है तीसरे और चौथे दिन पिच खराब होने लगती है और स्कोर भी कम होने लगता है, स्पिनरों का जादू चलने लगता है इसलिए तीसरी पारी में इस मैदान पर औसत स्कोर 270 का रहा है और चौथी पारी में यहां बल्लेबाजी करना और भी मुश्किल हो जाता है चौथी पारी का औसत स्कोर 129 का रहा है.
IS Bindra स्टेडियम के आंकड़ों पर अगर एक नजर डालें तो : 
 1. यहां अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं 
 2. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां पर 3 बार जीती है
 3. पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 5 बार इस मैदान पर जीत मिली है
सुनिए कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा
अपने 100वें टेस्ट से पहले विराट कोहली खुद सामने आए और सुनिए क्या बोले :
विराट के 100वें टेस्ट के बारे में ग्रेट सुनील गावस्कर को सुनिए क्या कह रहे हैं
नमस्कार ! भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच में आप सभी का स्वागत है

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: