- भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 299 रनों का लक्ष्य दिया है.
- नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच के दौरान क्रिकेट के दिग्गज और मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं.
- आईसीसी चेयरमैन जय शाह, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचे.
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को 299 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 246 रनों पर ढेर हो गई. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट के दिग्गज पहुंचे. इस दौरान आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के साथ ही क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा भी नजर आए. साथ ही मशहूर गायिका सुनिधि चौहान भी क्रिकेट का यह महामुकाबला देखने के लिए पहुंची.

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल एकदिवसीय क्रिकेट मैच से पहले क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान नजर आए.

वहीं यह मुकाबला देखने के लिए रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ पहुंचे.

स्टेडियम में जय शाह को क्रिकेट मैच देखते नजर आए. उनके साथ सचिन तेंदुलकर बैठे दिखे. तस्वीर में नजर आता है कि जय शाह ने सचिन तेंदुलकर का हाथ पकड़ रखा है.

इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर फाइनल मुकाबले से पहले मैदान में दिखे.

सचिन के साथ एक तस्वीर में मशहूर गायिका सुनिधि चौहान भी नजर आईं.

सचिन के साथ आई तस्वीर को देखने से लग रहा है कि क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सुनिधि चौहान को कुछ बता रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं