
टीम इंडिया ने सीरीज में बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ा (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीरीज में 186 के औसत से विराट ने बनाए 558 रन
छह मैचों में बनाए तीन शतक और एक अर्धशतक
गेंदबाजी में कुलदीप ने 13.88 के औसत से 17 विकेट लिए
यह भी पढ़ें: कोहली ने सेंचुरियन में कर डाला विराट 'डबल धमाका'
वीडियो: गावस्कर ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की
गेंदबाजी में भारतीय स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का जलवा रहा. कुलदीप ने छह मैचों में 13.88 के औसत से 17 विकेट लिए. इस दौरान 23 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. चहल ने छह मैचों में 16.37 के औसत से 16 विकेट लिए. 22 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 20.87 के औसत से 8 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर रहे. दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी ने भी बुमराह के बराबर 8 विकेट लिया लेकिन वे औसत (25.50) में बुमराह से पीछे रहे. दक्षिण अफ्रीका के ही कागिसो रबाडा ने 48.40 के औसत से पांच विकेट हासिल किए. वे सीरीज में विकेटों के मामले में 5वें स्थान पर रहे. वैसे छठे वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर ने भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 52 रन लेकर चार विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं