विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2022

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स, जानता हूँ कि आज आप इस नतीजे से संतुष्ट नहीं होंगे लेकिन किया भी क्या जा सकता है| तो इस श्रृंखला से बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त| एक बार फिर आपसे होगी मुलाकात एक नई सीरीज़ के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, टाटा!!

मैच रद्द होने के बाद मुरली कार्तिक से बात करते हुए भारतीय कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि जिस तरह से हमारी टीम 0-2 से पीछे थी उसके बाद लगातर दो मैच जीतना काबिले तारीफ बात है| आगे पंत ने कहा कि मैं बस एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अपना बेस्ट प्रदर्शन देने के बारे में सोचता हूँ| आगे पन्त ने बताया कि इस श्रृंखला से काफी कुछ सीखने को मिला है जिसे हम टी20 वर्ल्डकप के दौरान इस्तेमाल में लायेंगे| जाते-जाते पन्त ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मैं इतने सारे टॉस एक साथ हारा हूँ लेकिन इसपर आपका बस नहीं होता|     

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज ने कहा कि ये हमारे लिए एक शानदार दौरा था| हमें इससे काफी कुछ सीखने को मिला है| टीम ने इस दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यहाँ से काफी कुछ सीखा है जिसे हम ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान काम में लायेंगे| हाँ मौसम हमारे संतुलन में नहीं होता लेकिन अगर आज का मुकाबला होता तो एक करारी टक्कर देखने को मिलती| आगे कहा कि भारत एक शानदार टीम है और उनके खिलाफ खेलना आसान बात नहीं होती|

भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ़ द सीरीज़ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया| इस इनाम को लेने के बाद मुरली कार्तिक से बात करने आए भुवनेश्वर ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मुझे मैन ऑफ़ द सीरीज़ के ख़िताब से नवाज़ा गया| आगे भुवि ने बोला कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में मज़बूत होना चाहता हूँ और अपनी फिटनेस पर अधिक ध्यान दे रहा हूँ| जाते-जाते भुवि ने कहा कि मैं सीनियर होने के नाते अपने युवाओं को मदद करने को देखता हूँ|

पुरस्कार वितरण समारोह बस अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

वैसे तो टीम इंडिया के लिए इस श्रृंखला में काफी कुछ सकारात्मक रहा| खासकर गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में जिस तरह से गेंदबाजों ने आखिरी के कुछ मुकाबलों में ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम को वापसी कराई वो काबिले तारीफ़ है| भुवनेश्वर कुमार इनमें सबसे आगे हैं जिन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए भारत को श्रृंखला में ऊपर आने का बड़ा मौका प्रदान किया| साथ ही साथ युज्वेंद्र चहल, आवेश खान और हर्शल पटेल के प्रदर्शन को भी नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता है| वहीँ बल्लेबाज़ी में जिस तरह से ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने इस पूरी सीरीज में कमाल किया है उससे भारत को आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में काफी विकल्प मिल जाएगा| दूसरी ओर मेहमान टीम अफ्रीका के लिए ये पूरी श्रृंखला सीखने वाली रही है| पहले दो मुकाबलों में तो इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद पूरी तरह से भारतीय सरज़मीन पर कड़े इम्तेहान देते नज़र आये जो उनके लिए किसी सीख से कम नहीं होगा|   

कमाल की वापसी इस सीरीज़ में टीम इंडिया द्वारा देखने को मिली थी| 2-0 से श्रृंखला में पिछड़ने के बाद जिस तरह से मेन इन ब्लू ने ज़बरदस्त वापसी की थी वो भुलाया नहीं जा सकता| हाँ लेकिन इस बारिश ने आज काफी निराश किया है| एक तो भारत का शानदार प्रदर्शन के बाद ट्रॉफी जीतने का सपना चूर-चूर हुआ और दूसरा ये कि मेहमान अफ्रीका टीम को श्रृंखला में मात देने से चूक गई टीम इंडिया| एक लम्बे अंतराल के बाद ऐसा लग रहा था कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ सीरीज़ हार के इस आंकड़े को समाप्त करते हुए श्रृंखला में जीत दर्ज करेगी लेकिन इंद्र देवता ने ऐसा होने नहीं दिया|

ओह!!! नहीं ये नहीं हो सकता!! बारिश के कारण मुकाबला रद्द कर दिया गया है| सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर हुई समाप्त| हैंड शेक्स देखने को मिला दोनों ही टीमों की तरफ से और क्रिकेट फैन्स इस नतीजे से बेहद निराश दिखे|

मैच अपडेट - (09.10 भारतीय समयनुसार) - ताज़ा जानकारी के अनुसार परिस्थिति अभी भी वैसी ही बनी हुई है और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही| बताया जा रहा है कि कट ऑफ़ टाइम 10.12 है और उसके बाद भी अगर बारिश जारी रहती है या खेल रुका हुआ पाया जाता है तो फिर हमें 5-5 ओवरों का गेम देखने को मिल सकता है... 

मैच अपडेट - (08.40 भारतीय समयनुसार) - मौजूदा नजारों के अनुसार फिलहाल बारिश काफी तेज़ हो रही है| अब ये तो पक्का है कि हमने इस मुकाबले में काफी समय गंवा दिया है यानी अब ओवरों में तेजी से कटौती शुरू हो जायेगी...

अरे यार!! बारिश तेज़ होने लगी और अम्पायरों ने फिर से मुकाबले को रोक दिया| ग्राउंड स्टाफ पिच को कवर करते हुए दिखाई दे रहे हैं...

3.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ पन्त ने खोला अपना खाता| शरीर पर डाली गई गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| बारिश फिर से तेज़ होने लगी|

कप्तान ऋषभ पन्त अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे| इसी दौरान हलकी सी बूंदा बांदी भी देखने को मिली है...

3.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा दूसरा झटका!!! ड्रीम स्टार्ट एनगिडी के लिए!! एक दफ़ा फिर से लुंगी के हाथ लगी विकेट| ऋतुराज गायकवाड 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ लॉन्ग ऑन की ओर हवा में उड़ाकर खेलने गए और मिसटाइम कर बैठे| गेंद टप्पा खाकर धीमी रही और बल्ले के निचले भाग को लगकर मिड ऑन की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद प्रिटोरियस जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 27/2 भारत| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 5th T20I: WICKET! Ruturaj Gaikwad c Dwaine Pretorius b Lungi Ngidi 10 (12b, 1x4, 0x6). IND 27/2 (3.2 Ov). CRR: 8.1

3.1 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद को इस बार गायकवाड ने भापा और गेंद को आगे आकर खेला| गेंद डीप पॉइंट की ओर गैप में गई और 2 रन मिल गया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड ऑफ़ की दिशा में इस गेंद को ड्राइव तो किया लेकिन रन का मौका नहीं बन सका| कोई रन नहीं होगा| 25/1 भारत|

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा इस बार| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.4 ओवर (4 रन) चौका! छोटी डाली गई गेंद| परख लिया था उसे काफी पहले ही| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| गैप मिला और बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 5th T20I: Ruturaj Gaikwad hits Kagiso Rabada for a 4! IND 24/1 (2.4 Ov). CRR: 9

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

2.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं होगा|

1.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! धीमी गति से दे दिया चकमा!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका!!! लुंगी एनगिडी के हाथ लगी सफ़लता| ईशान किशन 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| चतुराई दिखाते हुए गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| ओवरपिच डाली गई धीमी गति की गेंद पर चकमा खा गए ईशान| गेंद आने से पहले ही बल्ला चला बैठे और गेंद की गति को नहीं भांप पाए| बॉल सीधे बल्लेबाज़ को बीट करती हुई ऑफ स्टंप्स को जा लगी| ईशान बस गेंदबाज़ की ओर देखते ही रह गए| 20/1 भारत| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 5th T20I: WICKET! Ishan Kishan b Lungi Ngidi 15 (7b, 0x4, 2x6). IND 20/1 (2.0 Ov). CRR: 10

श्रेयस अय्यर अगले बल्लेबाज़...

1.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर ड्राइव करने गए गायकवाड| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

1.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई गेंद को गायकवाड ने कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड और एक रन मिल गया|

1.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे फील्ड किया| रन नहीं मिल सका|

दूसरे छोर से लुंगी एनगिडी गेंद लेकर आयेंगे...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पहले ओवर से आए 16 रन!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| एक रन मिला|

0.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल को ईशान ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

0.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर ईशान ने डीप पॉइंट की ओर खेला| गैप में गई गेंद, बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|

0.3 ओवर (6 रन) एक और छक्का! फियरलेस किकेट!! अपने सामने स्पिनर को देखकर पूरी तरह से बल्ला चला रहे हैं ईशान| इस बार भी मिड विकेट बाउंड्री को टारगेट किया और छोटा मैदान होने के कारण छह रनों के लिए निकल गई गेंद| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 5th T20I: It's a SIX! Ishan Kishan hits Keshav Maharaj. IND 12/0 (0.3 Ov). CRR: 24

0.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ ईशान किशन ने अपना खाता सिक्स लगाकर खोला!!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना ज़मीन में टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 5th T20I: It's a SIX! Ishan Kishan hits Keshav Maharaj. IND 6/0 (0.2 Ov). CRR: 18

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद पर ईशान किशन ने पॉइंट की ओर हलके हाथों से खेला| रन नहीं मिला|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड के कन्धों पर होगा| वहीँ अफ्रीका के लिए पहला ओवर लेकर केशव महाराज तैयार...

मैच अपडेट - (07.27 भारतीय समयनुसार) - बैंगलोर के मैदान से आ रही ताज़ा ख़बर के अनुसार मुकाबला 7.50 में शुरू किया जाएगा| अब ये मैच 19-19 ओवरों का होगा...

मैच अपडेट - (07.15 भारतीय समयनुसार) - क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर बैंगलोर के मैदान से आ रही है कि बारिश रुक चुकी है और ग्राउंड स्टाफ़ कवर्स को हटा रहे हैं...

ओह!!! मैच शुरू होने वाला था, मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी तो आए लेकिन साथ में बारिश भी आ गई| अब खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे हैं और ग्राउंड स्टाफ़ मैदान पर कवर्स लेकर आ रहे हैं| पिच को पूरी तरह से ढका जा रहा है...

(playing 11 ) दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) - क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, रैसी वैन डर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

रिषभ पन्त ने टॉस हारने के बाद कहा कि मैंने टॉस जीतने का अभ्यास किया था लेकिन आज फिर से वो मेरे काम नहीं आया| आगे बताया कि हम भी यहाँ पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे| टीम मीटिंग्स में हमारी बात हुई है कि हम जिस तरह से खेलते चले आ रहे हैं उसी को जारी रखने की ज़रुरत है| आगे कहा कि ये ट्रैक अच्छा दिख रहा है लेकिन अब हमें इसपर एक बड़ा स्कोर बनाना होगा| जाते-जाते पन्त ने टीम के बारे में बताया कि हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने मैदान पर आए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है लेकिन हम यहाँ पर बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए इसका फ़ायदा उठाना चाहते हैं| टीम के बारे में केशव महाराज ने बोला कि आज तीन बदलाव किये गए हैं, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और रीज़ा हेंड्रिक्स आज के मैच में खेल रहे हैं| 

टॉस – केशव महाराज जो कि आज टेम्बा बवुमा के स्थान पर कप्तानी कर रहे हैं| दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर से जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com