
...रन चेज़...
वहीँ एक तरफ से राईली रूसो (100) ने अपनी पारी को बरकरार रहा और शानदार अंदाज़ में अपने टी20 करियर का पहला शतक भी जड़ दिया और अंत तक ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 227 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच भारतीय टीम के रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें दीपक चाहर और उमेश यादव ने 1-1 विकेट निकालकर दिया| वहीँ और किसी गेंदबाज़ के हाथ सफ़लता नहीं लग सकी| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम 228 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करते हुए 3-0 सीरीज़ अपने नाम कर लेगी? या फिर अफ़्रीकी टीम इस स्कोर को डिफेंड करते हुए सीरीज़ को 2-1 से समाप्त करेगीं| इन सभी सवालों के जबाब हमें रन चेज़ में मिल जायेंगे|
आज दिखाया अफ़्रीकी बल्लेबाजों ने अपना कमाल!! पहले डी कॉक ने लगाया अर्धशतक!! तो फिर राईली रूसो ने लगाया अपने टी20 करियर का पहला शतक!! अफ़्रीकी टीम ने आज चौके और छक्के की बौछार कर दी है!!! इसी बीच दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 228 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया!! टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई अफ़्रीकी टीम ने शुरुआत में ही अपने इरादे साफ़ कर दिए थे और छक्के और चौके लगा रहे थे| हालाँकि पहला विकेट अफ़्रीकी टीम ने अपने कप्तान बवुमा के रूप में जल्दी गंवा दिया था लेकिन फिर क्विंटन डी कॉक (68) के साथ रूसो ने मिलकर पारी को संभाला और रन गति को आगे की ओर बढ़ाने लगे| दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की अहम साझेदारी हुई| हालाँकि डी कॉक अपना अर्धशतक लगाने के बाद तेज़ी से रन बनाने लगे और इसी बीच दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए|
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| 24 रन्स इस ओवर से आये| जड़ में डाली गई इस गेंद पर ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गए| यानी बोर्ड पर 227 रन लग गए और अब भारत के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
19.5 ओवर (6 रन) एक और छक्का! ओह!! सिराज मियाँ ये आपने क्या कर दिया| कैच तो लपका लेकिन आप सीमा रेखा से जा टकराए और छह दे बैठे| इससे निराशाजनक कुछ भी नहीं हो सकता| कप्तान और गेंदबाज़ दोनों निराश|
19.4 ओवर (6 रन) एक और छक्का! दो बैक टू बैक!! इस बार छोटी पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई| बड़े रन्स अफ्रीका के लिए आते हुए|
19.4 ओवर (7 रन) नो बॉल और छक्का! हाई फुल टॉस की वजह से ये अब नो बॉल हो गई यानी अगली गेंद फ्री हिट रहेगी| बल्ले पर आई ये गेंद और स्टैंड में भेज दी गई|
19.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
19.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रविचंद्रन अश्विन बोल्ड दीपक चाहर| लैप शॉट लगाने के चक्कर में स्टब्स ने 23 रनों पर गंवाया अपना विकेट| गति से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| लैप शॉट तो लगाया लेकिन कम गति की वजह से बल्ले पर लगकर हवा में खिल गई| एलिवेशन नहीं मिल सका इस वजह से शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ से कैच को लपका गया| 207/3 अफ्रीका|
19.1 ओवर (1 रन) सिंगल इसी के साथ रूसो ने 48 गेंदों पर जड़ दिया अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक| कमाल की बल्लेबाजी अपनी टीम के लिए करते हुए| एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला और सिंगल के साथ 100 रन पूरा किया| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियाँ बजाई गई|
19.1 ओवर (3 रन) वाइड और साथ में बाई का दो और रन भी आया| कीपर पन्त ने इसे लेग साइड पर डाईव लगाकर हाफ स्टॉप किया| फाइन लेग की तरफ गई बॉल जहाँ से दो रन्स मिल गए|
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इसी के साथ 99 के स्कोर पर पहुंचे रूसो| ब्लफ करते हुए बाउंसर डाली गेंद और बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर पुल करते हुए एक रन बटोरा|
18.5 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ|
18.4 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा मिड ऑफ़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया हूडा ने यहाँ पर| गेंद कुछ टप्पों के बाद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
18.3 ओवर (1 रन) बढ़िया गेंद फील्ड के अनुसार डालते हुए सिराज| ऑफ़ साइड पर बल्लेबाज़ ने इसे खेला, फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिला|
18.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! जड़ में डाली गई थी गेंद जिसका बल्लेबाज़ के पास कोई जवाब नहीं था| कोई रन नहीं होगा|
18.1 ओवर (4 रन) चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पॉइंट की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
17.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन एक बार फिर से फील्डर के आगे गिर गई| पुल किया था लॉन्ग ऑन की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन पाया| 192/2 अफ्रीका|
17.5 ओवर (4 रन) चौका! डाउन द ग्राउंड सामने की तरफ खेला गया शॉट!! शतक से 8 रन दूर| तीर की तरह सीधा खेला गया शॉट और गैप से चौका बटोर लिया|
17.4 ओवर (6 रन) छक्का! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| स्कूप करते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजा मैक्सिमम के लिए| गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए छह रन बटोरा|
17.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! मिड विकेट की तरफ लो फुल टॉस गेंद को खेला| पहला रन तेज़ी से भागते हुए दूसरे की मांग की| अय्यर का थ्रो कीपर की तरफ आया जहाँ पन्त ने बेल्स तो उड़ाई लेकिन तबतक बल्लेबाज़ अंदर घुस चुके थे|
17.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
16.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम ने गंवाया अपना रिव्यु!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ रूसो यहाँ पर| रिप्ले में देखने पर पता चला कि इम्पैक्ट आउट साइड लेग थी| फील्ड अम्पायर अपने फैसले पर टिके रहेंगे और थर्ड अम्पायर ने इसे नॉट आउट करार दिया| लेग बाई के रूप में मिला रन| जड़ तल्ली में डाली गई थी गेंद जो बल्लेबाज़ को जूतों पर जा लगी थी|
16.5 ओवर (2 रन) बढ़िया गेंदबाजी सिराज द्वारा लेकिन इस गेंद पर कार्तिक की एक शानदार फील्डिंग जिसकी वजह से चौका बचा लिया गया| वाइड यॉर्कर गेंद पर बल्लेबाज़ ने बल्ला फेंककर रन बटोर लिया|
ओह!! सिराज के गेंद डालने से पहले ही हिट विकेट हो गए थे रूसो लेकिन गेंदबाज़ ने बॉल नहीं डाली| कोई नुक्सान बल्लेबाज़ को नहीं हुआ|
16.5 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट!! हाई फुल टॉस गेंद को सीधा पॉइंट फील्डर के हाथों में मार बैठे थे| कैच लपका गया लेकिन नो बॉल की वजह से बच गए|
16.5 ओवर (1 रन) वाइड! आउट साइड ऑफ़ रखी गई गेंद| फिर से उसपर बल्ला फेंका लेकिन रीच से दूर रही गेंद| अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया|
16.4 ओवर (1 रन) अच्छी गेंदबाजी सिराज द्वारा| फुल गेंद को सामने की तरफ खेला लेकिन डीप से एक ही रन मिल पायेगा|
16.3 ओवर (1 रन) एक और बार जड़ में डाली गई गेंद जिसपर बल्लेबाज़ सिंगल ही बटोर पाया| बढ़िया गेंदबाजी सिराज द्वारा|
16.2 ओवर (0 रन) एक और वाइड यॉर्कर सिराज द्वारा| बल्लेबाज़ ने उसपर बल्ला फेंका लेकिन गेंद से संपर्क नहीं हो पाया| कोई रन नहीं|
16.1 ओवर (0 रन) वाइड यॉर्कर गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं होगा|
15.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की तरफ इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| 169/2 अफ्रीका|
15.5 ओवर (1 रन) इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गए|
15.4 ओवर (1 रन) बढ़िया गेंद!! बल्लेबाज़ ने इसे लेग साइड पर चिप किया| नो मेंस लैंड में गिरी बॉल जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
15.3 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को ऑन साइड पर खेला| एक ही रन मिल पाया|
15.3 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर डाली गई गेंद| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|
15.2 ओवर (1 रन) सिंगल, आगे निकलकर मिड ऑफ़ की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|
15.1 ओवर (6 रन) छक्का! पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई| कड़क बल्लेबाज़ी चलती हुई|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वागत