
4.5 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री रूसो के बल्ले से आती हुई| इस बार क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया लेग साइड की तरफ और चार रन हासिल किये|
4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
4.3 ओवर (0 रन) डाउन द लेग गेंद!! फ्लिक करना चाहा और थाई पैड्स को लगकर कीपर की तरफ गई गेंद जहाँ से पन्त ने कैच की अपील की| अम्पायर सहमत नहीं दिखे| पन्त ने रोहित से रिव्यु के बारे में कहा लेकिन कप्तान ने ये बताते हुए मना कर दिया कि पैड्स से लगकर गई थी गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
4.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
राईली रूसो अगले बल्लेबाज़...
4.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! अफ़्रीकी टीम को लगा पहला बड़ा झटका!!! कप्तान टेम्बा बवुमा 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| उमेश यादव के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की बॉल पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| मिसटाइम हो गया यहाँ पर और बल्ले का निचला भाग लेकर गेंद सीधा शॉर्ट मिड ऑन की ओर हवा में गई जहाँ से रोहित ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| हालाँकि कैच पकड़ने के बाद रोहित ने इशारा किया की उन्हें गेंद दिखी ही नहीं थी| 30/1 दक्षिण अफ्रीका|
गेंदबाजी परिवर्तन!! पांचवां ओवर, चौथा गेंद!! उमेश यादव को अब थमाई गई गेंद...
3.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
3.4 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! कवर्स के ऊपर से मारने गए| टर्न होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप की ओर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|
3.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|
3.1 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
आर अश्विन को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
2.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई बॉल और शरीर को लगकर स्लिप की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया| पन्त ने थ्रो किया गेंद को पकड़कर लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ|
2.5 ओवर (0 रन) ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
2.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
2.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
2.2 ओवर (6 रन) छक्का!!!! क्विंटन डी कॉक के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड जगह बनाकर शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
1.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला| एक रन मिल गया|
1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! यहाँ आप इस बल्लेबाज़ को गेंद नहीं डाल सकते| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
1.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ बवुमा ने अपना खाता खोला!! लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन ले लिया|
1.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
1.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! क्विंटन डी कॉक के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पूरी ताक़त के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| हालांकि फील्डर थे वहां पर लेकिन गेंद उनके ऊपर से निकल गई| आज डी कॉक के बल्ले से अच्छी तरह से निकल रही है गेंद|
1.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|
दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज आये हैं...
0.6 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
0.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| स्विंग होकर गेंद सीधा आकर पैड्स से जा टकराई जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई थी|
0.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! पहला रन स्कोर बोर्ड पर लगता हुआ| इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप में खेला और एक रन चुराया|
0.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
0.2 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
0.1 ओवर (0 रन) मुकाबले की पहली ही गेंद पर क्विंटन डी कॉक को मिला जीवनदान!! रन आउट का मौका था यहाँ पर लेकिन बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए तेज़ी से रन लेने भागे लेकिन उनके साथी खिलाड़ी ने सिंगल से मना कर दिया| इसी बीच फील्डर ने गेंद को उठाकर कीपर की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई कीपर के हाथ में गई| इसके बाद बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर आए| रन नहीं मिला|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार टेम्बा बवुमा और क्विंटन डी कॉक के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर दीपक चाहर तैयार...
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
(playing 11 ) दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) - टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), राईली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, ड्वेन प्रीटोरियस, लुंगी एनगिडी
टॉस गंवाने के बाद टेम्बा बवुमा ने बताया कि मैं भी पूरी तरह से समझ नहीं सका था कि हमें यहाँ क्या करना चाहिए लेकिन अब पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने के बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा| टीम में एक बदलाव है, एनरिक की जगह प्रीटोरियस को मौका दिया गया है| जाते-जाते बताया कि हम आज जीत के लिए जी जान लगाना चाहेंगे|
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने बोला कि इस मैदान पर काफी रन बनते हैं तो हम चेज़ करना पसंद कर रहे हैं| जाते-जाते रोहित ने कहा कि हमने आज के मुकाबले में तीन बदलाव किये हैं|
टॉस – रोहित शर्मा ने जीत लिया है टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर राइली रूसो के बल्ले से आती हुई!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|