
T20 WC: मेलबर्न में पिछली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
IND vs PAK T20 World Cup: मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाने वाला है. भारतीय टीम पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेगी.
भारत और पाकिस्तान के मैच से जुड़ी 10 बड़ी बातें
1 . भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट गाउंड पर खेला जाएगा. मैच भारत समय के अनुसार दोपहर 1 बज कर 30 मिनट पर शुरू होगा.
2. टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मैच हुए जिसमें भारत को 5 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. भारत को पाकिस्तान ने 2021 के टी-20 वर्ल्डकप में 10 विकेट से हराया था. मेलबर्न (MCG) में करीब एक लाख लोगों के सामने दोनों टीमों के बीच यह महाटक्कर खेला जाएगा.
3. आजके मैच में बारिश की संभावना बनी हुई है. मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है. दिन में बारिश की संभावना 82 फीसदी है, जो शाम होते-होते 99 फीसदी तक पहुंच रही है. ऑस्ट्रेलिया टाइम के अनुसार, भारत का मैच शाम को ही होना है. इस दौरान मेलबर्न का तापमान 17 डिग्री तक रह सकने की उम्मीद है.
4. पाकिस्तान के खिलाफ आजके मैच में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली कप्तान थे, जिसमें भारत को पाकिस्तान से हरा दिया था. अब रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.
5. भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऋषभ पंत या फिर दिनेश कार्तिक में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्मीद है. भारत की संभावित इलेवन इस प्रकार है-
केएल राहुल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
6. आजके मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
7. भारत-पाक मैच में आज सबकी नजर सूर्य कुमार यादव पर रहेगी. सूर्या का फॉर्म हाल के समय में शानदार रहा है. उम्मीद है कि इस मैच में सुर्यकुमार यादव भारत के लिए बड़ी पारी खेलेंगे.
8. भारतीय गेंदबाजों को शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाजों से बचकर रहना होगा. खासकर भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आजके मैच में संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी. पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थी तो शाहीन ने भारत के टॉप बल्लेबाज कोहली, केएल राहुल और रोहित को आउट कर मैच का पासा ही पलट कर रख दिया था.
9. पिच रिपोर्ट
एमसीजी (MCG) की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों और बॉलरों की समान मदद करती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को उछाल और साथ ही इसमें तेजी भी मिल सकती है. मतलब तेज उछाल रहेगा, धीमा नहीं. ऐसे में कहा जा सकता है कि पेसरों को मदद मिलेगी, लेकिन स्पिनरों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं है.
10. मैदान के बारे में जानें (MCG)
दर्शक क्षमता: एक लाख
बाउंड्री की लंबाई: 86 मी. गुणा 82 मी.
औसत टी20 स्कोर: 139 रन
p>टी20 वर्ल्डकप में भारत का महामुकाबला आज पाक से हिसाब चुकता करने की बारी