पाकिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पाकिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों आज के मुकाबले से बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, अब 6 सितंबर को होगी आपसे होगी मुलाकात अगले मुकाबले के साथ जो भारत और श्रीलंका के बीच सुपर फोर राउंड का तीसरा मैच होगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद नवाज़ को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में लाईन और लेंथ को बेहतर रखने की कोशिश करता हूँ| आगे नवाज़ ने कहा कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आया तो हमें 10 रन प्रति ओवर चाहिए था और हम बस उसी चीज़ को हासिल करने को देख रहे थे| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश यहीं थी कि ख़राब गेंदों पर बड़ा शॉट हासिल किया जाए और जीत के करीब पहुँचा जाए|


पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने बात करते हुए कहा कि ये एक बढ़िया जीत है हमारे लिए| आगे कहा कि रिजवान ने कमाल की बल्लेबाज़ी की है अभी तक लेकिन नवाज़ की उस आतिशी पारी को मैं अधिक मान्यता दूंगा| उन्होंने बीच में आकर मोमेंटम को हमारी ओर मोड़ दिया| आगे कहा कि मैं चीज़ों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूँ| जिस तरह से भारत ने पॉवर प्ले का इस्तेमाल किया था तो मैं सोचने पर मजबूर हुआ था लेकिन बाद में हमारे गेंदबाजों ने मैच में अच्छी वापसी कराई| मैं जैसी परिस्थिति को देखता हूँ उस हिसाब से बल्लेबाज़ को ऊपर नीचे भेजता हूँ| जाते-जाते कहा कि हमारे स्पिनरों ने भी आज शानदार गेंदबाजी की है|

मुकाबला गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमें ऐसे मुकाबले में काफी कुछ सीखने को मिलता है| आगे रोहित ने कहा कि रिजवान और नवाज़ के बीच एक अच्छी साझेदारी होने के बाद भी हम शांत अंदाज़ में खेल रहे थे| हमें मालूम था कि एक विकेट हमें गेम में वापसी करा सकती है लेकिन ये साझेदारी काफ़ी देर तक चली और दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया| रोहित ने ये भी कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी हो जाती है| जाते-जाते रोहित शर्मा ने बोला कि 180 रनों से ऊपर का लक्ष्य अच्छा होता है मैच जीतने के लिए लेकिन जैसा कि मैंने कहा पाकिस्तान की टीम ने आज हमसे बेहतर खेल दिखाया और जीत को अपने नाम किया|  

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

रिजवान के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि मुकाबला भारत के लिए बन जाएगा और बन भी गया था लेकिन आसिफ का एक आसान सा कैच टपकाते हुए अर्शदीप ने पाकिस्तान को ड्राइविंग सीट पर आने का एक बड़ा मौका दे दिया| उसके बाद छक्का लगाकर आसिफ ने भारत को उस ग़लती का बड़ा अहसास दिला दिया| फिर अंत में जो ड्रामा हुआ वो हम सबने देखा| आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद तक मुकाबला गया जहाँ पाकिस्तान ने बाज़ी मार ली|

रिजवान, क्या कमाल की फॉर्म में है ये बल्लेबाज़| लगातार अपनी टीम के लिए रन्स बनाते हुए| आज जिस तरह की बल्लेबाज़ी की है वो काबिले तारीफ है| हार्दिक पंड्या, पिछले मुकाबले के हीरो आज अपनी टीम के लिए कुछ ख़ास तो नहीं कर सके लेकिन जाते-जाते अपने आखिरी ओवर में उन्होंने रिजवान का विकेट लेकर मुकाबले में फिर से जान डाल दी थी|

मोहम्मद नवाज़ (42) की आतिशी पारी ने पूरी तरह से इस रन चेज़ में पाकिस्तान को ऊपर ला दिया| वहीँ एक शानदार रन चेज़ देखने को मिला है हमें यहाँ पर| एक बढ़िया जीत बाबर एंड कम्पनी को हासिल हुई जो उनके आत्मविश्वास को आगे लेकर जायेगी| लीग स्टेज में भारत से मिली करारी हार का बदला यहाँ 5 विकटों की एक बड़ी जीत से ले लिया है| पहले गेंदबाजी करते हुए आखिरी के कुछ ओवरों में मोमेंटम को अपनी ओर वापिस खींचा| उसके बाद फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए रिजवान (71) की बेहतरीन पारी की बदौलत शानदार तरीके से जीत की रेखा के पार पहुंचे|

वो तो सुना ही होगा आपने कि कैच छोड़ो मैच छोड़ो!! आज टीम इंडिया के लिए कुछ उसी तरह की परिस्थिति रही| 18वें ओवर में अर्शदीप द्वारा आसिफ अली का छोड़ा गया एक आसान सा कैच भारत को काफी महंगा पड़ गया| जिसके बाद उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को दी मात| ऐसा कहा जा सकता है कि पाकिस्तान टीम ने पिछले मुकाबले में मिली हार का लिया बदला| इस साल के एशिया कप में आमने-सामने के मुकाबले में अब दोनों ही टीमों के नाम 1-1 जीत दर्ज हो चुकी है|

19.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ पाकिस्तान ने भारत को 5 विकटों से शिकस्त देते हुए सुपर फोर के अपने पहले मुकाबले को जीत लिए है!! यॉर्कर के प्रयास में लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| फील्डर लॉन्ग ऑन से भागकर आए और बॉल को पकड़कर गेंदबाज़ की ओर थ्रो भी किया लेकिन इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर दो रन पूरे कर लिए| जिसके बाद सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|

इफ्तिख़ार अहमद नए बल्लेबाज़, 2 गेंदों पर 2 रनों की दरकार...

19.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! मुकाबला काफी दिलचस्प होता हुआ!!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट| पाकिस्तान टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल| आसिफ अली 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पाकिस्तान को अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 2 रनों की दरकार| जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ़ स्टम्प पर आकर फ्लिक शॉट लगाने का मन बनाया| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु, जिसके बाद अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप्स को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| अब मैच पूरी तरह से रोमांचक हो गया है| क्या हमें आज एक सुपर ओवर होता हुआ दिखाई देगा? ये देखना अभी बाकि है| 180/2 पाकिस्तान| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: WICKET! Asif Ali lbw b Arshdeep Singh 16 (8b, 2x4, 1x6). PAK 180/5 (19.4 Ov). Target: 182; RRR: 6

19.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! पाकिस्तान को अब जीत के लिए 3 गेंदों पर 2 रनों की दरकार| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

19.2 ओवर (4 रन) चौका!!! आसिफ अली के बल्ले से आती हुई एक महत्वपूर्ण बाउंड्री!!! पाकिस्तान टीम जीत के काफी करीब पहुँचती हुई!!! बाबर की सेना को यहाँ पर जीत के लिए 4 गेंदों पर 2 रनों की दरकार| लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| किसी भी फील्डर के पास उसे रोकने का मौका ही नहीं बन पाया| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Asif Ali hits Arshdeep Singh for a 4! PAK 180/4 (19.2 Ov). Target: 182; RRR: 3.0

19.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| बेहतरीन यॉर्कर के साथ हुई है इस आखिरी ओवर की शुरुआत| पाकिस्तान को जीत के लिए अब 5 गेंदों पर 6 रनों की दरकार है|

6 गेंद 7 रन की दरकार| अब एक फील्डर भारत को अंदर रखना होगा स्लो ओवर रेट के चलते|

18.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ अब जीत से पाकिस्तान बस 7 रनों की दूरी पर!! 6 गेंदों पर 7 रन चाहिए| मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ओवर कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Asif Ali hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! PAK 175/4 (19.0 Ov). Target: 182; RRR: 7.00

18.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

18.4 ओवर (4 रन) चौका!!! खुशदिल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट खेला| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| बहुमूल्य रन्स पाकिस्तान को मिलते हुए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Khushdil Shah hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! PAK 170/4 (18.4 Ov). Target: 182; RRR: 9.0

18.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन लिया|

18.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! आसिफ के बल्ले से आता हुआ एक बड़ा शॉट!!! अर्शदीप को ये काफी चुभेगा| पाकिस्तान टीम को जीत के लिए इसी तरह का शॉट चाहिए| ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद लॉन्ग ऑन की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए| पाकिस्तान को जीत के लिए 10 गेंदों पर 18 रनों की दरकार| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: It's a SIX! Asif Ali hits Bhuvneshwar Kumar. PAK 164/4 (18.2 Ov). Target: 182; RRR: 10.8

18.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन ले लिया| पाकिस्तान को जीत के लिए 11 गेंदों पर 24 रनों की दरकार|

18.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन मिल गया| पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 26 रनों की दरकार|

17.5 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से दो रन ले लिया|

17.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

17.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! तीसरी वाइड इस ओवर की आती हुई!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.3 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! अर्शदीप ये आपने क्या कर दिया| एक आसान सा कैच टपका दिया| 4 रनों पर आसिफ से हुई एक बड़ी चूक| कप्तान रोहित पहली बार इतने गुस्से में दिखे| लेग स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेलना चाहा| टॉप एज लेकर शॉर्ट थर्ड मैन पर हवा में खिल गई गेंद जहाँ से फील्डर उसके नीचे आये और काफी आसानी से इसे लपकने के चक्कर में टपका दिया| आसिफ का ये कैच भारत को काफी महंगा पड़ सकता है|

17.3 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| गेंद और बल्ले के बीच कोई ताल मेल नही हो सका और बॉल सीधा कीपर पंत के हाथ में गई जिसके बाद उन्होंने कैच की अपील किया| अम्पायर ने नकारा| इसी बीच फील्डिंग टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लिया रिव्यु| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| जिसके बाद अल्ट्रा एज में देखने से ये पक्का हो गया कि गेंद ने ना बल्ले का भाग लिया था न ग्लव्स का| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| ग्राउंड अम्पायर ने वाइड का इशारा किया|

17.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन निकाला|

17.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

17.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.6 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका था लेकिन फील्डर गेंद को सीधा स्टंप्स पर थ्रो नहीं कर पाए| विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया| पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंदों पर 34 रनों की दरकार|

आसिफ अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड हार्दिक पंड्या| 71 रन बनाकर रिजवान लौट गए पवेलियन| अब 19 गेंदों पर 35 रनों की दरकार होगी| हार्दिक ने अपने आखिरी ओवर में काम कर दिया है अपनी टीम के लिए| रिजवान का एक बड़ा विकेट हासिल कर लिया है| अब मुकाबले में फिर से टीम इंडिया वापसी कर चुकी है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर धीमी गति से डाली गई गेंद को रिजवान ने लॉन्ग ऑफ़ की तरफ उठाकर खेला| शॉट में ना ही टाइमिंग थी और ना ही ताक़त| हवा में खिल गई गेंद जहाँ से फील्डर स्काई उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 147/4 पाकिस्तान| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: WICKET! Mohammad Rizwan c Suryakumar Yadav b Hardik Pandya 71 (51b, 6x4, 2x6). PAK 147/4 (16.5 Ov). Target: 182; RRR: 11.05

16.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर आकर लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाना चाहते थे| गेंदबाज़ ने उन्हें फॉलो किया और गेंद को धीमी गति से डाला| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका और बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में रन नहीं मिला|

16.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन ले लिया|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! रिजवान के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! शॉटपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैकफुट से पुल शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Mohammad Rizwan hits Hardik Pandya for a 4! PAK 144/3 (16.2 Ov). Target: 182; RRR: 10.36

16.1 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

15.6 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग सीमा रेखा पर हूडा द्वारा| अपने दायें ओर भागते हुए फुल लेंथ डाईव लगाई और गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोक दिया| इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और गैप से दो रन हासिल किये| 24 गेंदों पर 43 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला| भुवि ने उसे रोक दिया|

15.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| एक ही रन मिल सका|

खुशदिल शाह अगले बल्लेबाज़ होंगे...

15.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! मुकाबला रोमांचक होता हुआ!! 73 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!!! मोहम्मद नवाज़ 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के बीच में तो आई बॉल लेकिन बल्लेबाज़ अपने शॉट में ज़्यादा ताकत नहीं लगा सके| हवा में ऊँची गई बॉल और फील्डर दीपक हूडा गेंद के नीचे आये और एक आसान सा कैच करने में कामयाब हो गए| 136/3 पाकिस्तान, जीत के लिए 27 गेंदों पर 46 रनों की दरकार| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: WICKET! Mohammad Nawaz c Deepak Hooda b Bhuvneshwar Kumar 42 (20b, 6x4, 2x6). PAK 136/3 (15.3 Ov). Target: 182; RRR: 10.22

15.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट